Monday 13 August 2018

दुमका 13 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 499
चप्पे-चप्पे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था...
बासुकीनाथ धाम में तीसरी सोमवारी की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशाशन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। हंसडीहा से लेकर बासुकीनाथ धाम में चप्पे-चप्पे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। देर रात से ही जलार्पण के लिए लगे कावड़ियों के रूट लाइन, मंदिर प्रांगण और आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर थी। सोमवारी की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, मेडिकल टीम और स्वयंसेवकों की टीम पूरी मुस्तैदी से डटी थी।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की मदद से इलाके की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था ऐसा कि परिंदा भी पर ना मार सके। बाबा दरबार में पहुंचने वाले भक्तों की भारी भीड़ को माॅनिटर करना जिला प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती होती है। जिसको देखते हुए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मुख्य मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रुम के माध्यम से हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है। 



No comments:

Post a Comment