Tuesday, 14 August 2018

दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 517
राज्यपाल के आगमन को लेकर चाक चैबंद रही  सुरक्षा व्यवस्था...

  बासुकिनाथ धाम में माननीया राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। राज्यपाल के दौरे को लेकर पूरे मेला क्षेत्र और आसपास के इलाके को अभेद््य किले में तब्दिल कर दिया गया था। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती ऐसी थी कि परिंदा भी पर ना मार सके। पूरे सुरक्षा व्यवस्था की कमान जिले के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल खुद संभाल रहे थे वहीं कई वरीय अधिकारी भी इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में जुटे हुए थे। माननीया राज्यपाल की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच माननीया राज्यपाल ने बासुकिनाथ धाम के मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं को यहां दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। बासुकिनाथ धाम में एटीएस के साथ-साथ जिला पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। राजकीय श्रावणी मेला में पहुंचने वाले लाखों कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए हजारों सुरक्षाकर्मी दिन रात अपने कर्तव्य पर डटे हुए रहते हैं। एक महीने तक चलने वाली इस कांवड़ यात्रा में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है।




No comments:

Post a Comment