दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 518
राज्यपाल ने मीडिया सेंटर का किया अवलोकन...
राजकीय श्रावणी महोत्सव के अवसर पर बासुकिनाथ धाम में मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्रावणी मेला के दौरान मेला में हो रहे गतिविधियों के त्वरित संप्रेषण के लिए बनाये गये अत्याधुनिक मीडिया सेंटर का भी अवलोकन किया। इस मौके पर माननीया राज्यपाल के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन और जिल के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। सूचना जनसंपर्क विभाग की उप निदेशक शालिनी वर्मा ने माननीया राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने माननीया राज्यपाल को मीडिया सेंटर के क्रियाकलापों से अवगत कराया। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर किस तरह की सुविधाये देता है, किस तरह यहां से सूचनाओं का संप्रेषण विभिन्न मीडिया हाउस के बीच किया जाता है इसकी भी जानकारी माननीया राज्यपाल को जिला जनसंपर्क अधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने दी। वाई-फाई युक्त अत्याधुनिक मीडिया सेंटर के माध्यम से बासुकिनाथ धाम से जुड़ी सभी सूचनाओं का संप्रेषण शीघ्र-अतिशीघ्र होने से पत्रकारों को काफी सहूलियत होती है। मीडिया सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 200 व्हाट्सएप ग्रूप, ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से बासुकिनाथ धाम की सभी सूचनाओं को देशभर के लोगों तक संप्रेषित किया जाता है।
माननीया राज्यपाल ने अत्याधुनिक मीडिया सेंटर की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, सूचना जनसम्पर्क विभाग की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment