Tuesday, 14 August 2018

दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 519
वीआर बाॅक्स से माननीया राज्यपाल ने देखा मंदिर प्रागंण का नजारा...

       श्रावणी मेला के दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए मुख्य प्रदर्शनी शिविर में एक्सपीरियंस जॉन बनाया गया है। यह एक्सपीरियंस जॉन पिछले पिछले 18 दिनों से श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर प्रांगण की तस्वीरों को श्रद्धालुओं को दिखा रहा है।
इसी क्रम में माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को मुख्य प्रदर्शनी शिविर के एक्सपेरिएंस जोन पहुँचकर वीआर बॉक्स के माध्यम से बाबा मंदिर प्रांगण की तस्वीरों को देखा। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है।  श्रद्धालु बाबा का दर्शन वीआर बॉक्स के माध्यम से कर सकते हैं। कई बार श्रद्धालु जल्दबाजी में बाबा पर जलार्पण कर निकल जाते हैं ऐसे में यह श्रद्धालुओं को बाबा प्रांगण के साथ साथ गर्भ गृह की तस्वीरों को भी दिखायेगा।
वीआर जोन के कर्मी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु वीआर बॉक्स के माध्यम से बाबा का दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर काफी खुश नजर आते हैं। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस दौरान माननीया राज्यपाल को और भी अन्य गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।


No comments:

Post a Comment