दुमका 15 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 530
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायी तो होगी कार्रवाई....
- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका
श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सो से श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहंुचते है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्थायें की गई है। इस बाबत उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आये दिन सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर माध्यम बन चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से हर प्रकार की सूचना को कुछ ही क्षणो में देश के कोने-कोने तक पहंुचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा (फेसबुक, व्हाट््सएप, ट््वीटर, यूट््यूब) इस माध्यम से अफवाह फैलायी जाती है तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर व्हाट््सएप ग्रुप पर किसी सदस्यों के द्वारा गलत सूचना प्रेषित की जाती है तो व्हाट््सएप ग्रुप एडमिन की जिम्मेवारी तय की जायेगी। व्हाट््सएप पर किसी खबर को डालने से पहले खबर की सत्यता की जांच कर ही डाला जाय।
No comments:
Post a Comment