Wednesday, 15 August 2018

दुमका 15 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 529
देश आज आजादी का 72वां जश्न मना रहा है। इसी कड़ी में राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ धाम में देश के शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भगवान भोले के अनन्य श्रद्दालुओं ने जलार्पण किया। देश की आजादी का जश्न बाबा के श्रद्धालुओं ने अपने तरीके से फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर मनाया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा मेला क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा। बासुकिनाथ धाम के भक्तिमय माहौल में पहले से घूले केसरिया रंग को स्वतंत्रता दिवस ने और गाढ़ा कर दिया था वहीं जिला प्रशासन के मुख्य प्रदर्शनी शिविर में लगे मयूराक्षी कला मंच से भी देशभक्ति गीत गाकर कलाकारों ने देशभक्ति का समां बांध दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलाकरों की देश भक्ति से प्ररित संगीतमय प्रस्तुति ने बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के इस कठिन यात्रा का दर्द भुला दिया। देशभक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। देशभक्ति के रंग में सराबोर बाब फौजदारी का दरबार आज की दिन के अविष्मरणीय इतिहास को बताते हुए उन कुर्बानियों की याद दिल रहा था जिनकी वजह से आज वतन में अमन-चैन का माहौल है। भारत माता की सुरक्षा और समृदधि के लिए कुर्बान होने वाले उन वीर सपूतों को नमन करते हुए बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने भी उन्हें याद किया।






No comments:

Post a Comment