Thursday 16 August 2018

दुमका 16 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 535

मेला क्षेत्र से जरूरत का सामान लेकर घर लौटते हैं श्रद्धालु...

बाबा फौजदारी का दरबार बाबा बासुकिनाथ धाम पूरी तरह से केसरिया रंग में सराबोर है। यहां आने वाले श्रद्धालु, बाबा पर जलार्पण के बाद मेला क्षेत्र में लगे स्टॉल पर अपने जरूरत का सामान खरीदने निकल जाते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में मीना बाजार, लोहे से निर्मित कड़ाही और दूसरे स्टील के बर्तन के स्टॉल के साथ सूप-डलिया, तलवार, ढोलक और दूसरे साजो सामान उपलब्ध हैं। स्टॉल से ढोलक खरीदकर लौट रहे गया के टुन्नू गोप ने बताया कि प्रसाद के साथ साथ इस जगह की निशानी के रूप में कुछ लेकर लौटना चाह रहे थे तो उन्होने ढोलक खरीद लिया। इसी तरह कई श्रद्धालु तलवार तो कोई लोहे से बने घरेलू उपयोग के सामान लेकर अपने घरों को लौट जाते हैं। मेला क्षेत्र में लगे मीना बाजार में एक छत के नीचे जरूरत के सभी सामान मिल जाते हैं। जिससे इस लंबी यात्रा को पूरी कर बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले कांवरिये एक ही जगह सारा सामान खरीद पाते हैं। बाबा फौजदारी के दरबार पहुंचने वाले कांवरियों ने यहां लगे मेला को लेकर कहा कि बाबा के दर्शन के साथ साथ यहां खरीदारी करने का अलग मजा होता है।





No comments:

Post a Comment