Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 545
सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर...

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचते हैं। इस दौरान विधि व्यवस्था का संधारण प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती होती है। सीसीटीवी कैमरा विधि व्यवस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है दरअसल पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों का लाइव प्रसारण करता है प्रशासनिक भवन में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जिससे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाती है। मंदिर प्रांगण में लगभग 30 हाई डेफिनेशन कैमरे भी लागये गए हैं जो परिंदों पीकर भी नजर रख सकती है। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी 24ग7 सीसीटीवी के माध्यम से विभन्न स्थानों पर नजर रखते हैं ताकि किसी भी विपरीत स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
इसके साथ साथ मीडिया सेन्टर के आस पास सभी आवासन केंद्रों में भी लगभग 30 सीसीटीवी लागये गए हैं ताकि विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं के साथ कोई भी असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम न दे। मीडिया सेंटर से इसकी निगरानी रखी जाती है।


No comments:

Post a Comment