Friday 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 546
शीघ्रदर्शनम् की है व्यवस्था...

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान जहाँ एक तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण करते हैं वही दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम की भी व्यवस्था की गयी है। कई बार श्रद्धालु कतारबद्ध न होकर सीधे शीघ्र दर्शनम कूपन काटकर बाबा पर जलार्पण करते हैं। मात्र 300 रुपये की राशीद कटाकर श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश करते हैं। इसके लिए विधिवत रूप से काउंटर की भी व्यवस्था की गयी है। मेला क्षेत्र में व्यपाक रूप से इसका प्रचार प्रसार किया गया है ताकि श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम से भी जलार्पण करें। श्रावणी मेला के 21 दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक लगभग 46906 श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम कूपन कटाकर बाबा का दर्शन कर चुके हैं। दरअसल श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए हाथी द्वार को मंदिर का प्रवेश द्वार बनाया जाता है तथा सिंह द्वार को निकास द्वार बनाया जाता है  लेकिन शीघ्र दर्शनम कूपन कटाकर बाबा का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिंह द्वार को ही प्रवेश द्वार बनाया जाता है जिस कारण वे सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment