Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 549
जलार्पण काउंटर से श्रद्धालु करते हैं जलार्पण...

मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम आस्था के रंग में सराबोर दिखता है। केसरिया रंग बाबा के भक्तों की आस्था का किसी शब्द से बायां नही किया जा सकता है। बाबा के प्रति भक्तों की अटूट आस्था ही जो उन्हें थकान की अनुभूति तक होने नही देती। एक तरफ जहां श्रद्धालु 105 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा धाम पहुंचते हैं तथा बाबा पर जल अर्पण कर बासुकीनाथ धाम की ओर प्रस्थान करते हैं वहीं दूसरी और कई श्रद्धालु बरारी घाट से जल उठा कर हंसडीहा के रास्ते फौजदारी नाथ के दरबार पहुंचते हैं।
राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कई व्यवस्थाये की गई है। कई बार श्रद्धालु कतारबद्ध होने की स्थिति में नही होते। श्रद्धालु की आस्था को ध्यान में रखते हुए 8 जलार्पण काउंटर बनाये गए है। जिससे श्रद्धालु सीधे अपने जल को बाबा पर अर्पित कर सकते हैं।
जलार्पण काउंटर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं इस दौरान किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न न हो इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मी की तो प्रतिनियुक्ति की ही गयी है साथ इसे सीसीटीवी के निगरानी में भी रखा गया है।



No comments:

Post a Comment