दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 550
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से फौजदारी बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालु भी मर्माहत दिखे। झारखण्ड सरकार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसी निर्देश के आलोक में बाबा बासुकिनाथ धाम में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बंद रखा गया है। मयूराक्षी कला मंच के सामने और मेला क्षेत्र में सूचना जन संपर्क विभाग द्वारा लगाए गए सभी एलईडी स्क्रीन पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंत्येष्टी का लाइव प्रसारण उनके लाखों चाहने वाले श्रद्धालुओ के लिए डीडी न्यूज के माध्यम से दिखाया गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनकी स्मृति हम सभी लोगों के मन मष्तिष्क में हमेशा बना रहेगा। लोगों ने उनके राजनीतिक जीवन को भी याद करते हुए कहा कि भारत माता के साथ-साथ यहां की राजनीति को भी इस महान सपूत की कमी खलेगी। अपनी राजनीति के जरिए जो ‘अटल संदेश’ वो लोगों के बीच छोड़ गए हैं उसकी भरपायी कोई दूसरा नहीं कर पायेगा। तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में बागडोर संभालने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी। श्रद्धालुओं ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा अपनी कविताओं, संसद में उनके ओजस्वी भाषणों, सार्वजनिक सभाओं की उनकी स्मृतियों, देश के प्रति प्रतिबध्ता, दुश्मनों को उनकी खुली ललकार के साथ हर भारतीय के साथ सदियों-सदियों तक जिंदा रहेंगे। वो अटल थे, अटल हैं और रहेंगे।भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को शत््-शत् नमन
No comments:
Post a Comment