Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 557
24 घंटे एनडीआरएफ की टीम रहती है उपस्थित...

मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की हर परेशानी पर जिला प्रशासन की नजर है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कई सारी व्यवस्थये की गयी हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ साथ कई व्यवस्थाएं भी किये गए है।
दरअसल बाबा पर जल अर्पण करने से पूर्व श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम स्थित शिव गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए 24ग7 एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित रहती है। इतना ही नहीं कई बार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य जलार्पण करने के उपरांत खराब हो जाती है इस दौरान भी एनडीआरएफ की टीम अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखाई देती है। एनडीआरएफ की टीम स्ट्रेचर के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाती है तथा स्थिति गंभीर होने पर एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का कार्य करती है।



No comments:

Post a Comment