Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 558
मंदिर प्रांगण का किया गया सौन्दर्यीकरण...

बासुकिनाथ धाम स्थित बाबा फौजदारी के मंदिर प्रांगण का इस वर्ष खास सौन्दर्यीकरण किया गया है। मुख्य मंदिर प्रांगण के भीतर के सभी मंदिर के दीवारों पर भगवान की तस्वीर लगाए गए हैं। मंदिर प्रांगण का ये सौंदर्यीकरण रात में देखते ही बनता है। मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी दोनों ओर सिंह की मूर्ति स्थापित की गई है। मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य बाबा फौजदारी नाथ के अनन्य भक्तों में से एक भक्त ने खुद अपने खर्चे पर कराया है। इसके लिए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन से एक भी रुपये की अतिरिक्त मदद नहीं ली गई है। मंदिर का सौन्दर्यीकरण करान वाले बाबा फौजदारी नाथ के इस श्रद्धालु के प्रति उपायुक्त मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बाबा के अनन्य भक्तों पर उनकी कृपा अपरम्पार है। इसी के सौजन्य भेंट स्वरूप बाबा के भक्त इस तरह का कोई कार्य कराते हैं तो उनका ये कार्य प्रशंसनीय है। रात में दुधिया रोशनी के बीच मंदिर प्रांगण का सौन्दर्यीकरण देखते ही बनता है। मन्दिर प्रांगण के अंदर की अलौकिक छटा को वहां किया गया सौन्दर्यीकरण एक अनुपम रूप दे देता है। बासुकिनाथ धाम में जलार्पण करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु जलार्पण के बाद मुख्य मंदिर के अंदर हुए इस सौन्दर्यीकरण को जरूर निहारते हैं और इसकी खूब तारीफ भी करते हैं। श्रद्धालु अपनी एक तस्वीर अवश्य खिचवातें है।



No comments:

Post a Comment