Sunday, 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 581
मेला क्षेत्र में बच्चों को पिलाया जा रहा है पोलियो ड्रॉप...

बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चों और स्थानीय बच्चों को सभी अस्थाई चिकित्सा शिविर में पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता इस बात से समझी जा सकती है कि अपने माता पिता के साथ बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले बच्चों को रोक-रोककर अस्थाई चिकित्सा शिविरों में पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा है। पूरे देश से पोलियो को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध केन्द्र सरकार के साथ जिला प्रशासन ने कदमताल करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा है। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही पोलियो उन्मूलन के खिलाफ जंग लड़ने में जिला प्रशासन का ये कदम काफी उपयोगी साबित होगा। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के खिलाफ जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। इसी आलोक में मेला क्षेत्र में बनाये गए अस्थाई चिकित्सा शिविर में स्थानीय बच्चों के साथ बाबा पर जलार्पण करने के लिए पहुंचने वाले बच्चों को भी पोलियो का ड्रॉप पिलाया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment