Sunday, 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 580
मासव्यापी श्रावणी मेला के 23 दिन पूरे हो चुके हैं।  जहां एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के हर छोटी बड़ी सुख सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है जो निश्चित रूप से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छा संदेश दे रहा है। श्रावणी मेला के दौरान बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं।  ऐसे में कई बार कई श्रद्धालुओं को एटीएम की जरूरत  महसूस होती है जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर भारतीय स्टेट बैंक का चलंत एटीएम मेला क्षेत्र में 24×7 उपस्थित रहता है। पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। बैंक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर इसकी देख रेख की जक रही है । श्रद्धालुओं द्वारा एटीएम के इस्तमाल को देखते हुए कैश की कमी नही होने दे जाती जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इसके साथ-साथ मेला के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे जिले से आये अधिकारियों सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गयी है । उन्हें भी इस चलंत एटीएम के माध्यम से काफी सहूलियत हो रहा है।
सभी श्रद्धालु इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यव्यस्था कि तारीफ कर अपने घर को विदा होते हैं।


No comments:

Post a Comment