दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 513
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ को जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। जिला प्रशासन दुमका के सौजन्य से जिला खेलकूद संघ दुमका के तत्वावधान में तथा जिला एथलेटिक्स संघ दुमका के सहयोग से दुमका के अंबेडकर चैक से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुषों के लिए यह दौड़ अंबेडकर चैक से आरंभ होकर बंदरजोरी होते हुए कुरूवा पहाड़ तक पुनः उसी मार्ग से वापस आंबेडकर चैक तथा महिलाओं के लिए यह दौड़ अंबेडकर चैक से आरंभ होकर बंदरजोरी वापस उसी मार्ग से अंबेडकर चैक के पास आकर समाप्त हुई।
पुरुष वर्ग में अमित कुमार मुर्मू, दीपक कुमार मरांडी, पीयूष हेंब्रम, नरेश मुर्मू, मानवेल किस्कू, डेविड टूडू, आशीष हेंब्रम, शिवयतन हाँसदा, रमेश हेंब्रम, सुंदर मुर्मू,तथा महिला वर्ग में अनीता किस्कू, मंजुला मुर्मू ,सुहागिनी हांसदा, मीनू टुडू ,प्रिया हेंब्रम, मीनू सिंह, मीनू हांसदा ,संगीता सोरेन ,टीनू सिंह तथा सुजीता मरांडी क्रमशः पहले से दसवें स्थान पर रहीं।
विजेताओं को क्रमशः ₹1000, ₹700,₹500, ₹400,₹300 तथा छठे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक विजेताओं को ₹200-₹200 रुपये नकद दिये गये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका पूनम कुमारी, शिक्षा उपाधीक्षक दुमका सहरु टुडु, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, विभिन्न खेलकूद संघ के विमल भूषण गुहा, कुणाल दास, हैदर हुसैन, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, विद्यापति झा, दीपक झा, बैद्यनाथ टूडू ,मनोज घोष, गौर कांत झा, रंजन पांडे, मुकेश कुमार, मदन कुमार, कमरुद्दीन, ज्ञानप्रकाश आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment