Tuesday 14 August 2018

दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 512
फौजदारी बाबा के दरबार में माननीया राज्यपाल ने टेका मत्था... 

माननीया राज्यपाल श्रीमति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को बासुकिनाथ धाम पहुंची। इस मौके पर माननीया राज्यपाल ने बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में दर्शन-पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और अमन-चैन की कामना की। वहीं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर राज्य सरकार  द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यापक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी माननीया राज्यपाल को दी। माननीया राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बासुकिनाथ धाम में की गई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तारीफ की। मास व्यापी श्रावणी मेले में बाबा को जलार्पण करने पहुंच रहे कांवरियों को दी जा रही सुविधाओं पर माननीया राज्यपाल ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि बाबा फौजदारी नाथ जिला प्रशासन को शक्ति दे ताकि इतनी बड़ी संख्या में बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले कांवरियों को जिला प्रशासन सुगमतापूर्वक जलार्पण करा सके। माननीया राज्यपाल ने कहा कि इस जगह की काफी महत्ता है जिसका सहज अंदाजा यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखकर लगाया जा सकता है। देश के कोने-कोने और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को नमन करते हुए माननीया राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार जिला प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृृतसंकल्पित है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि मैं विश्वास दिलाती हँू कि आने वाले वर्षों में यहां की व्यवस्था और बेहतर होती जायेगी।



No comments:

Post a Comment