दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 568
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में अस्थायी पुलिस ओपी का निर्माण किया गया है। कुल 8 अस्थायी पुलिस ओपी का निर्माण किया गया है जो सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर कार्य कर रहे हैं। सभी ओपी में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी यहां उपस्थित रहते हैं तथा किसी भी प्रकार का शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निष्पादन भी करते हैं।दरअसल दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने निदेश दिया था कि सभी स्थायी केंद्रों पर सभी विभाग के अधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं शिकायत का निष्पादन त्वरित करेंगे।
सभी ओपी में प्रतिनियुक्त अधिकारी 24×7 आने कर्तव्य स्थल पर दिखाई देते हैं।
No comments:
Post a Comment