Sunday, 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 567
मंदिरों के गांव में भी लग रहे हैं बोल बम के नारे...

108 मंदिर और 108 सरोवर से अपनी पहचान रखने वाला गांव मलूटी में भी बोल बम के नारे लग रहे हैं। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मलूटी भी पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी शिविर सह आवासन केंद्र का निर्माण किया गया है। जहां श्रद्धालु विश्राम करते हैं तथा सूचना सहायता कर्मी द्वारा उन्हें मलूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
बासुकिनाथ धाम आने वाले कई श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के उपरांत एक बार माँ मौलिक्षा की नगरी भी अवश्य पहुँचते हैं। बासुकिनाथ धाम में भी मलूटी को लेकर साइनेज लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु मंदिरों के गांव के बारे में जान सके। विभिन्न प्रदेशों से लोग यहाँ लागतार पहुँच रहे हैं एवं इस ऐतिहासिक धरोहर को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सूचना सहायता कर्मी उन्हें अगले वर्ष फिर से आने का न्योता देते हैं एवम सभी श्रद्धालु अगले वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ आने की बात कह विदा होते हैं।



No comments:

Post a Comment