Thursday, 16 August 2018

दुमका 16 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 537
उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के बिन्दुओं पर मंथन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जगरूकता फैलाई जाय। ओवर लोडेड बस एवं स्कूली बच्चों को लेजाने वाले ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। अभियान चलाकर ओवर लोडेड वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। चैक चैराहों पर आॅटो रिक्सा के द्वारा जाम के कारण भी दुर्घटना घटती है। ऐसे आॅटो चालकों को पहले चेतावनी दिया जाय तथा पुर्नावृत्ती होने पर कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि सभी आॅटो रिक्सा के दायें तरफ आयरनबार का लगाना अनिवार्य किया जाय। दो पहिया वाहन के चालक एवं सवारी दोनों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इसका अनुपालन नहीं करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाय। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाय।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, डीजीएम एडीबी प्रोजेक्ट सुरेन्द्र प्रसाद, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मुश्ताक अली, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सचिव मनोज घोष, आईटी मैनेजर सड़क सुरक्षा सेल के के किशोर आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment