दुमका 05 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 443
दुमका के उपायुक्त सह अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि नीति आयोग, भारत सरकार के द्वारा दुमका जिला को आकांक्षी जिला के रुप में चिन्हित किया गया है एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कार्यों का मूल्यांकन हेतु कुल आठ सूचकांको का निर्धारण किया गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए जरमुण्डी एवं दुमका प्रखंड को छोड़कर शेष आठ प्रखण्डों में 6 से 8 अगस्त 2018 तक आॅपरेशन उन्नयन अभियान चलाया जायेगा। उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस अभियान के सफल संचालन के लिए सभी परियोजना पदाधिकरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड साधन सेवी/संकुल साधन सेवी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिया है। उन्होंने निदेश दिया कि प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जिला द्वारा निर्धारित न्यूनतम विद्यालयों का भ्रमण 6 अगस्त 2018 तक करेंगे। ं झारखण्ड शिक्षा परियोजना के जिला स्तरीय कार्यालय द्वारा तैयार किया गया निरीक्षण/अनुश्रवण प्रपत्र में वांछित सूचनाएँ अंकित करते हुए न्यूनतम 4 छायाचित्र अपने मोबाईल से लेकर उसकी साॅफ्ट काॅपी जिला कार्यालय को दिनांक 9 अगस्त 2018 तक निश्चित रुप से उपलब्ध करायेंगे। जिलान्तर्गत कार्यरत सभी बीआरपी/सीआरपी जिला कार्यालय से निर्धारित किये गये विद्यालयों का दिनांक 06 अगस्त 2018 तक अनुश्रवण करेंगे। जिला परियोजना कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी भी अंकित अवधि में न्यूतम पाँच विद्यालय का निरीक्षण/ अनुश्रवण करेंगे एवं वांछित प्रपत्र में सभी सूचनाएँ भरकर संबंधित विद्यालय का न्यूनतम चार छायाचित्र लेकर कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। सभी पदाधिकारी अभियान के दौरान भ्रमण किये गये विद्यालय में संधारित निरीक्षण/अनुश्रवण पंजी में निरीक्षण/अनुश्रवण के समय विद्यालय में उपस्थित शिक्षक, छात्र/छात्रा, मध्याह्न भोजन संचालन की स्थित, शौचालय की स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में विस्तृत टिप्पणी अंकित करते हुए अपना पूरा नाम एवं पदनाम दिनांक सहित निश्चित रुप से अंकित करेंगे। अभियान की अवधि 6 अगस्त 2018 में संलग्न सभी पदाधिकारी/कर्मी को किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा। विशेष परिस्थिति होने की स्थिति में सभी पदाधिकारी/कर्मी को अवकाश की स्वीकृति जिला शिक्षा अधीक्षक, दुमका से लेंगे।
No comments:
Post a Comment