दुमका 04 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 442
बासुकिनाथ स्थित मयुराक्षी कला मंच में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दुमका किशोर कौशल ने आगामी श्रावणी मेला के सोमवाारी एवं मंगलवारी को लेकर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को बासुकिनाथ धाम मे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी देखने को मिलती है। अन्य दिनों की अपेक्षा हमें विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके इस बात का ध्यान रखा जाय। उन्होंने विधुत विभाग को निदेश दिया कि मेला अवधि के दौरान विधुत बाधित ना हो इसे सुनिश्चित करे। पूरे रुट लाईन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है। रुट लाईन का निरीक्षण कर वैसे जगह जहां रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध नही है वहां जल्द से जल्द उपलब्ध करायें ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई ना हो। जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी कार्यालय कार्य को निष्पादित कर अपना वक्त मेला में दे। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर समसमय उपस्थित रहेंगे तथा किसी भी परिस्थिति में जब तक आपके प्रतिस्थानी अपने कर्तव्य स्थल पर ना पहुंचे अपने स्थान को नही छोड़ेंगे। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निदेश दिया कि शौचालय की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो इसे सुनिश्चित करे अगर और शौचालय की जरुरत हो तो जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने मेले में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसी भी स्थान पर भीड़ की स्थिति ना बने दे इस बात का ध्यान रखें। कई बार भीड़ के वजह से मेला क्षेत्र में विपरीत स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखें। अगर भीड़ जमा होते दिखाई दे तो तुरंत उक्त स्थान को खाली करायें।
पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि रात में जो अधिकारी प्रतिनियुक्त रहते वे पूरी तरह तैयार रहे। कई बार देर रात्रि से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगते हैं। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अगर अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से करेंगे तो मुझे विश्वास है कि कोई परेशानी नही आएंगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए वे सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके इसे विशेष रूप से ध्यान में रखने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment