Sunday, 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 577
दुमका प्रखंड के काठीजोरिया में बाली फुटवेयर निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। मुड़ायाम पंचायत के बाद यह जिला का दूसरा फुटवेयर निर्माण का प्रशिक्षण केन्द्र है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने काठीजोरिया स्थित फुटवेयर प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर यहां प्रशिक्षण पा रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उपायुक्त ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी लगन, ईमानदारी से चप्पल निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं को सीखें। ये महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चप्पल का निर्माण कर सकेंगी और अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगी। अच्छे प्रशिक्षण से अच्छे चप्पलों को बनाया जा सकेगा। जो बाजार में बहुत ही आसानी से बेचा जा सकेगा। इसलिए इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें और पूरी उत्साह एवं उर्जा से इसे सीखें। जिला प्रशासन आपको हर संभव मदद करेगी।  प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने आपको सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनायें।


No comments:

Post a Comment