Sunday, 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 576
बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकिनाथ धाम में चैथी और अंतिम सोमवारी को लेकर कावंरियो की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सोमवारी के दिन बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है जिसको देखते हुए प्रशासन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। सोमवारी के दिन बासुकिनाथ धाम आने वाले डाक बम श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्य क्षेत्र में जमे हुए हैं। हंसडीहा, दर्शनीया टीकर होते हुए जो भी श्रद्धालु बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचेंगे उनके लिए जरूरी सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम जगह-जगह कर दिया गया है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहें और बाबा बासुकिनाथ धाम जलार्पण करने के लिए पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दूसरी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखें। मेला क्षेत्र में रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी तादाद पहुंचनी शुरू हो गई जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल टीम और स्वयंसेवी कार्यकर्ता अपन-अपने कार्यस्थल पर डटे हुए हैं। 


No comments:

Post a Comment