Sunday 19 August 2018

दुमका 19 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 575
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान अब तक लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचकर बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं एवम प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओ को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई न हो, वे पूरी आस्था के साथ जलार्पण कर सकें इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई सुविधायें श्रद्धालुओं को दी जा रही है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर ही उन्हें बाबा फौजदारी नाथ के दर्शन के लिए जाने दिया जाता है। इस दौरान कई बार श्रद्धालुओं को प्यास लगती है जिसे ध्यान में रखते हुए वाटर पाउच भी उन्हें समय समय पर उपलब्ध कराया जाता है। श्रद्धालुओं को कतार में ही वाटर पाउच का वितरण समय समय पर किया जाता है ताकि वे बगैर किसी परेशानी के पूरी आस्था के साथ बाबा पर जलार्पण कर सकें। ऐसे तो पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था की गयी है। नगर पंचायत बासुकिनाथ द्वारा मेला क्षेत्र में लगभग 30 टैंकर लगाये गए हैं साथ ही जिला प्रशासन द्वारा वाटर एटीएम भी स्थापित किया गया है। जहाँ श्रद्धालुओं को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कतारबद्ध श्रद्धालुओं को भी पेयजल उपलब्ध कराने से वे जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नही थकते एवं अगले वर्ष फिर से आने की बात कह जाते हैं। 


No comments:

Post a Comment