Tuesday 14 August 2018

दुमका 13 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 506
आवासन केन्द्र में अबतक करीब 3 लाख लोग कर चुके विश्राम
बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में कांवरियों के लिए टेन्ट सिटी के साथ साथ कई निशुल्क आवासन केन्द्र भी बनाये गये है। जिसमें रूककर श्रद्धालु अपनी थकान मिटाते हैं। मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम और विधि-व्यवस्था पर कांवरियों ने संतुष्टी जाहिर की है। डालटेनगंज से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि इस बार बासुकीनाथ में किए गए सभी तरह के इंतजाम हमारी इस थकान भरी यात्रा को राहत देने के लिए काफी हैं। मंदिर परिसर के आसपास के अलावा कई दूसरे जगहों पर बनाए गए निशुल्क आवासन केन्द्र में अबतक करीब 3 लाख कांवड़िये विश्राम कर चुके हैं। मासव्यापी श्रावणी  मेला के 17वें दिन तक पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने यहां कि विधि व्यवस्था और प्रशासनिक इंतजाम पर खुशी जाहिर की है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारी-पदाधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हर मुमकीन सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं।


No comments:

Post a Comment