दुमका 18 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 562
केरल में आये बाढ़ को देखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे इस विपदा की घड़ी में आगे आये और बाढ़ पिड़ितों को सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के मुड़ायाम पंचायत के बालीजोर ग्राम में महिला स्वयं सहायता समुह के द्वारा बनाये जा रहे बाली फुटवेयर (चप्पल) की 1000 (एक हजार) जोड़ियां बाढ़ पिड़ितों के लिए केरल भेजा जा रहा है। दुमका से लोगों द्वारा दिये गये दान एवं कपड़े भी केरल के लिए रवाना किया जायेगा। उपायुक्त ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, शहर के लोगों, एनजीओ, उद्यमी से अपील किया है कि केरल मंे बाढ़ राहत के लिए आगे आयें।
No comments:
Post a Comment