Tuesday, 14 August 2018

दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 510
बिछड़ो को हम मिलाते है...
2 लाख श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया...
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बिछड़े को मिलाये जाने का कार्य हर वर्ष किया जाता है। वैसे श्रद्धालु जो वासुकिनाथधाम आने के बाद अपनों से बिछुड़ जाते हैं उनके परिजनांे से मिलाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये सभी शिविरों में सूचना सहायता कर्मी बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य करते हैं कई बार श्रद्धालुओं को आर्थिक मदद के साथ उन्हें उनके घर तक छोड़ा जाता है। पूरे मेला क्षेत्र में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अन्य माध्यमों से भी सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य करते हैं।
पिछले 18 दिनों के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है। सभी श्रद्धालु जिला प्रशासन के इस बेहतरीन व्यवस्था के लिए बधाई देते नहीं थकते। सूचना सहायता कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को अगले वर्ष फिर से आने का न्योता दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment