Tuesday, 14 August 2018

दुमका 14 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 521
भगवन शिव की महिमा अपरम्पार है... वही उनके अनन्य भक्तों की उनपर आस्था भी अनूठी है... तभी तो श्रावणी मेले में पहुचने वाले श्रद्धालुओं के अलग अलग रूप और अलग तरह की भक्ति देखने को मिलती है... कोई श्रद्धालु वजनी कांवड़ लेकर पहुचता है तो कोई दंडवत ही इस कठिन यात्रा को पूरी करते हैं... लेकिन हम आपको बाबा के भक्तों के उस अनोखे दल के बारे में बता रहे हैं जो एक बार नही बल्कि सावन के इस पावन महीने के हरेक सोमवार को बाबा का जलार्पण करने फौजदारी बाबा के दरबार पहुँचते हैं... इनकी आस्था को पैर के छाले भी रोक नहीं पाते... धनबाद के रहने वाले सौरभ, बमबम सिंह, धीरज कुमार, सुशिल और मनीष सावन में हरेक सोमवारी को बाबा पर जलार्पण करने पहुचते हैं... राजकीय श्रावण मेला के दौरान बाबा बासुकीनाथ धाम पहुचने वाले कांवडीओ की भक्ति अपने आप में अनूठी और अलौकिक होती है। जो इस कठिन यात्रा को हँसते खेलते पूरा करते हैं... एक बार की ही कांवड़ यात्रा जहाँ किसी के शरीर को थका देती है ऐसे में धनबाद से आने वाले कांवडीओ के इस अनोखे दल की भगवान् शिव के प्रति आस्था जरूर उन्हें शक्ति प्रदान करती है तभी तो वो इस कठिन कांवड़ यात्रा को एक ही सावन में 4 बार पूरा करते हैं और किसी सावन में 5 सोमवार पड़ने पर 5 बार की कठिन कांवड़ यात्रा पर भोले के दरबार में जलार्पण करने पहुचते हैं।


No comments:

Post a Comment