दुमका 18 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 565
मंत्री चंद्रप्रकाश चैधरी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे बासुकिनाथ धाम...
राजकीय श्रावणी मेला के 22वें दिन प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चैधरी ने बाबा फौजदारी नाथ के दर्शन-पूजन किए और प्रदेश के खुशहाली की कामना की। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बासुकिनाथ धाम पहुंचकर बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया। मंत्री चंद्रप्रकाश चैधरी एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने शीघ्र दर्शनम्् के टोकन लेकर बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया और पूजा अर्चना की। उप विकास आयुक्त श्री वरूण रंजन ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री चंद्रप्रकाश चैधरी को बासुकिनाथ धाम से जुड़े स्मृति चिह्न, दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक के साथ स्वयंसेवी महिला सहायता समूह द्वारा निर्मित बासुकि अगरबत्ती भेंट कर उनका स्वागत किया। मंत्री चंद्रप्रकाश चैधरी अपने परिजनों के साथ बाबा बासुकिनाथ के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे थे। पेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चैधरी के दौरे को लेकर सुरक्षा की चुस्त दुरस्त व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त वरूण रंजन के साथ प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment