Saturday 18 August 2018

दुमका 18 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 564
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सावन के चैथे सोमवारी को लेकर प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवर्ता की। इस दौरान उपायुक्त ने प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 22 दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुंचे है। जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को सभी जरुरी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। उपायुक्त ने कहा कि पिछले 22 दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधा का लाभ उठा चुके है। शेष 8 दिनों में भी जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 अगस्त को बासुकिनाथधाम में भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसे लेकर सारी तैयारियां की जा रही है साथ ही 23 अगस्त को ही बाबा बर्फानी का प्रतिरुप स्थापित किया जायेगा। 26 अगस्त को समापन समारोह के दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा लेजर शो के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को बचे दिनों में भी पूरी उर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निवर्हण करने का निदेश दिया गया है। सभी अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि चैथी सोमवारी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अनुमान है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुंचेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक निदेश भी दिये गये है।


No comments:

Post a Comment