Tuesday, 25 October 2022

दिनांक-22 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1301

 दिनांक-22 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1301


दिपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर आम लोगों को शुद्ध और अच्छे क्वालिटी वाले मिठाईयाँ एवं खाद्य सामग्री बाजार में उपलब्ध हो, इसके मद्देनजर महेश्वर महतो, अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के निदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका द्वारा शहर के लगभग आधा दर्जन मिठाई दुकानों एवं होटलों का निरीक्षण एवं खाद्य नमूना का संग्रह का कार्य किया गया। निरीक्षण में प्रतिष्ठान में साफ-सफाई की कमी, प्रतिष्ठान में फूड लाईसेंस डिस्प्ले नहीं होने, बिना मेन्युफेक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि के मिठाईयों को बिक्री करने पर संबंधित कारोबारियों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत् विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। रेस्टुरेन्ट व मिठाई दुकानदारों को अखबारी पेपर व कोई प्रिंटेड पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री को रख कर बेचने एवं ढकनें के लिए नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिपावली के मौके पर लड्डू की बिक्री बढ़ जाती है। लड्डू में फूड कलर के अलावे दूसरे अखाद्य रंग (only for industrial use) का उपयोग करते हुए पाये जाने पर अर्थदण्ड लगाने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत् नमूना संग्रह कर विधिवत कार्रवाई की जायेगी। बिक्री हेतु कॉउण्टर रखे गए मिठाईयों, लड्डूओं को ढककर रखने का निदेश दिया गया।






दिनांक- 22 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300


अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका को यह शिकायत प्राप्त हुआ कि दुमका नगर के कुम्हारपाड़ा चौक पर गुप्त रूप से स्टोव और चुल्हा मरम्मति दुकान के नाम पर अवैध रूप से रसोई गैस रिफिलिंग का काम घड़ल्ले से होता है जिसके कारण इस परिवारिक जगह पर गैस रिसाव होता रहता है जिससे जान-माल की क्षति पहुँचने की संभावना बनी रहती है। अनुमंडल पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका नगर के कुम्हारपाड़ा चौक स्थित राजेश साव और छोटू रजक के स्टोव और चुल्हा मरम्मति दुकान पर दुमका नगर थाना प्रभारी के साथ जाँच किया गया। जाँच के दौरान दुकानदार राजेश साव का दुकान से सटे घर के चाहरदिवारी के अन्दर 11 गैस सिलेन्डर और मापतोल का सामान पाया गया । 11 सिलेन्डर में से 5 सिलेन्डर भरा हुआ पाया गया। दुकानदार राजेश साव द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति के ही खुला गैस भरकर बेचता है। एक और दुकानदार छोटू रजक के दुकान में 16 सिलेन्डर और मापतोल का सामान पाया गया । 16 सिलेन्डर में से 15 सिलेन्डर भरा हुआ पाया गया। दुकान पर स्थित दुकान का स्टाफ  द्वारा बताया गया कि यहाँ पर खुला गैस भरकर बेचा जाता है। सभी सिलेन्डरों को जब्त कर थाना लाया गया और इससे संबंधित एफआईआर टाउन थाना में करने की कार्रवाई की गई।






Saturday, 22 October 2022

दिनांक-21 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299

 दिनांक-21 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299



 उपायुक्त की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। 



 उपायुक्त ने कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की।  उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से अधिकाधिक निष्पादन करने पर बल दिया। उपायुक्त ने  शिविर में कितने लोग लाभान्वित हुए है इसका विभाग वार अपडेटेड आंकड़ा रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें। 



दिनांक- 21 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1298

दिनांक- 21 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1298


झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर 2022 को विभिन्न पंचायतों में योजनाओं का कैम्प लगाकर किया गया।  कार्यक्रम के शुरुआत के पहले दिन दुमका जिला के 9 प्रखंडों के प्रखंड एवं पंचायतों में किया गया। एक कैंप नगर परिषद्, दुमका के वार्ड संख्या 1 एवं एक कैंप नगर पंचायत,बासुकीनाथ क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में भी शिविर का आयोजन किया गया था।


प्रथम चरण के अंतिम दिन 22 अक्टूबर 2022 को रामगढ़ प्रखंड के धोबा एवं लखनपुर पंचायत, शिकारीपाड़ा के बांसपहाड़ी एवं सिमानीजोर एवं  नगर परिषद् ,दुमका के वार्ड संख्या 11 में आयोजित किया जाएगा।

दिनांक-21 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1297

 दिनांक-21 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1297


मसलिया प्रखंड के गोलबंधा एवं रानीघाघर पंचायत में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दुमका श्री बसंत सोरेन ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही सरकार आपके द्वार तक पहुँची है।कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है।योजना की जानकारी प्राप्त कर आप सभी लोग योजनाओं का लाभ अवश्य लें।


इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के परिसम्पतियों का वितरण किया।लाभुकों के बीच पेंशन,आयुष्मान कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,कंबल का वितरण किया गया।


इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया तथा समस्याओं के निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया।






दिनांक-21 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1296

 दिनांक-21 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1296


मसलिया प्रखंड के गोलबंधा एवं रानीघाघर पंचायत में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दुमका श्री बसंत सोरेन ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही सरकार आपके द्वार तक पहुँची है।कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है।योजना की जानकारी प्राप्त कर आप सभी लोग योजनाओं का लाभ अवश्य लें।


इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के परिसम्पतियों का वितरण किया।लाभुकों के बीच पेंशन,आयुष्मान कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,कंबल का वितरण किया गया।


इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया तथा समस्याओं के निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया।

दिनांक- 21अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1295

 दिनांक- 21अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1295


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के नेतृव्य में दुमका प्रखण्ड के माल भण्डारो, कैराबनी, भुरकुण्डा पंचायत में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “ आपकी योजना- आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके लिए 17 स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई -लाभुकों को लाभ दिया गया। सभी तीनों पंचायत के कार्यक्रम को माननीय विधायक  बसंत सोरेन द्वारा निरीक्षण किया गया और लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित भी किया। 


मालभण्डारो पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 07 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 04 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 05 लाभुकों को पेंशन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड 04, मनरेगा योजना में 04 लाभुकों को, 04 लाभुकों को सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना एवं ग्रीन कार्ड, 10 लोगों को कम्बल का वितरण माननीय विधायक  बसंत सोरेन  द्वारा किया गया। 


कैराबनी पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 05 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 06 लाभुकों को पेंशन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड 03 लाभुकों को वितरण एवं दीदीबाड़ी योजना के 04 लाभुकों को, 10 लोगों को कम्बल का वितरण माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया । 


भुरकुण्डा पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 02 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 05 लाभुकों को पेंशन, 03 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना - सोबरन धोतीसाड़ी, 10 लोगों को कम्बल का वितरण माननीय विधायक  बसंत सोरेन द्वारा किया गया। 







Thursday, 20 October 2022

दिनांक-20 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1293

 दिनांक-20 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1293


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।


उपायुक्त ने सर्व प्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निदेशों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने कहा कि बिना थाना के सूचना के किसी भी प्रकार के एक्सप्लोसिव के मूवमेंट नहीं हो इसे सुनिश्चित करें अगर कोई व्यक्ति बिना सूचना के एक्सप्लोसिव का मूवमेंट करते पाया जाता है तो नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में मसलिया प्रखंड के 2 बालू घाटों से ही बालू का उठाव किया जा सकता है।7.50 रुपये प्रति सीएफटी की दर से राशि देना होगा।साथ ही इसके लिए कुछ आवश्यक प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।कहा कि इसके अलावा अगर किसी भी अन्य घाट से बालू उठाव करते पाया जाता है तो बालू जब्त करते हुए सभी नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।साथ ही अगर जिले से बालू का उठाव कर किसी अन्य राज्य ले जाया जाता है तो वैसे वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाय।उन्होंने कहा कि बालू का परिवहन करने वाले वाहनों में जीपीएस लगा होना अनिवार्य है।ऐसे वाहन जिनमें जीपीएस नहीं लगा हो,को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें।


उपायुक्त ने सभी थाना के थाना प्रभारियों से कहा कि सभी तरह के अवैध खनन को रोकना आपकी जिम्मेदारी है।अवैध खनन तथा परिवहन करने वालों पर अपने स्तर से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी तथा डीएमओ को भी सूचित करें।


उपायुक्त ने निदेश दिया कि अपराध करने वालों पर एफआईआर कर,सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए गिरफ्तारी करने का भी कार्य करें।


बैठक में पुलिस अधीक्षक,डीएफओ, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




दिनांक-20 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1292

 दिनांक-20 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1292


उपायुक्त ने छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ पूजा समिति के लोगों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा में जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग किया जाएगा।


बैठक में उपायुक्त ने साफ सफाई को लेकर आवश्यक निदेश दिए।उपायुक्त ने कहा कि पूजा घाट जाने वाले रास्ते पर व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था की जाय।आवश्यकतानुसार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाय।उन्होंने कहा कि  भीड़-भाड़ वाले पूजा घाट की सूची उपलब्ध कराएं ताकि विशेष विधि व्यवस्था की जा सके। 


उपायुक्त ने कहा कि पूजा घाट में लोग अधिक गहराई में न जायें,इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाय।जिससे किसी प्रकार की विपरीत स्थिति घाट पर उत्पन्न नहीं हो।


इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को घाट का निरीक्षण कर सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है।


बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिनांक- 20 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1291

 दिनांक- 20 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1291


उपायुक्त ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को विद्यालयों  एवं महाविद्यालयों में कैम्प लगाया जाएगा। जिसके लिए  पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति भी गई है। उपरोक्त कार्यक्रम के संपूर्ण पर्यर्वेक्षण हेतु उप विकास आयुक्त, दुमका वरीय प्रभार में रहेंगे।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत इस योजना के लिए सुयोग बालिकाओं की संख्या के समरूप आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बालिकाओं की संख्या संबंधी विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य से कैम्प की तिथि के पूर्व ही प्राप्त कर लिया जाए।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को इस कैंप में सहयोग हेतु निर्देशित करें। सभी विद्यालयों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं अपने स्तर से इस कार्यक्रम का अनुश्रवण भी कराना सुनिश्चित करेंगे। 


बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने स्तर से महिला पर्यवेक्षिका,सेविका एवं सहायिका की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित विद्यालय एवं महाविद्यालय में इस योजना के लिए सुयोग्य छात्राओं का शत प्रतिशत आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जाए। 


कार्यक्रम की तिथि एवं विद्यालय/महाविद्यालय.... 


★दिनांक-21अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को महिला महाविद्यालय, दुमका,एस०पी० कॉलेज, दुमका, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, दुमका,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामा,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जरमुंडी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोपीकांदर में कैम्प आयोजित की जाएगी। 


★दिनांक-22अक्टूबर 2022 (शनिवार) को ए०एन० कॉलेज, दुमका,+2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,रामगढ़ कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरैयाहाट, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, शिकारीपाड़ा में कैम्प आयोजित की जाएगी। 


★दिनांक-23 अक्टूबर 2022 (रविवार) को +2 पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरुवा, दुमका,+2 इंटर कॉलेज, रानेश्वर,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रानेश्वर, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मसलिया,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, काठीकुण्ड में कैम्प आयोजित की जाएगी। 

Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 19 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1290

 दिनांक- 19 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1290


जामा प्रखंड के भैरवपुर और टेंगधोवा पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में अपनी सहभागिता निभाई। 


दोनों पंचायत में सभी विभाग से 17 स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें भैरवपुर पंचायत में तीन लाभुकों को जॉब कार्ड, दो को टीसीबी, तीन को वर्मी कंपोस्ट,5 किशोरी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।  

भैरवपुर पंचायत में कुल 612 एवं टेंगधोवा पंचायत में 455आवेदन प्राप्त किये गए। टेंगधोवा पंचायत में दुर्गा स्वयं सहायता समूह को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 6 लाख रुपये ऋण का चेक दिया। वहीं अंबेडकर आवास योजना के तहत रूना देवी और सुमिता देवी को अम्बेडकर आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 5 वृद्ध जनों को कंबल,बिनाली किस्कू की गोदभराई और ऋतु कुमारी एवं करिश्मा कुमारी का अन्नप्राशन कराया गया। 


वहीं भैरवपुर पंचायत में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 108आवेदन मिले। जिसमें नेहा हांसदा, प्रमिला मरांडी, उर्मिला हेम्ब्रम, कोलेन्ती मुर्मू को स्वीकृति प्रमाण पत्र अंचलाधीकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा मनरेगा के तहत सिंचाई कुप के लाभुक  सुनिता टुडु, जयदेव पाल, शिवलाल चौड़े को स्वीकृति पत्र दिया गया। 


सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 75 आवेदन दिए गए। जेएसएलपीएस की ओर से पहाड़िया महिला को 10पौधे सहजन का दिया गया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, मनरेगा बीपीओ, प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे। 




दिनांक- 19 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1289

 दिनांक- 19 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1289


काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा और पिपरा पंचायत में  आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। 

कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता सहित 20 काउंटर लगाया गया। जहां लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया गया। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग अपनी समस्या लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल पर नजर आए। 


इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं वरीय पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह द्वारा लाभुकों बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड, केसीसी, एसएचजी समुह को ऋण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। अस्तजोड़ा पंचायत में इंडियन बैंक द्वारा 42 लाख रुपये का ऋण एसएचजी समूहों को दिया गया। साथ ही केसीसी के तहत 8 लाभुकों को ऋण चेक वितरण किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा 2 की गोद भराई की रश्म पूरी की गई। इस दौरान लाभुकों को वाटर फ़िल्टर एवं मुर्गी फीडर का भी वितरण किया गया। 


पिपरा पंचायत में इंडियन बैंक द्वारा 14 लाख का ऋण एवं 2 लाभुकों को केसीसी ऋण दिया गया। कई आवेदनो का ऑन द स्पॉट निराकरण करते हुए स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही कई प्रकार के सुझाव भी दिए। 


कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड, बीपीओ,सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।







दिनांक-18 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288

 दिनांक-18 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288

महिला साक्षरता के चिन्हित अनुदेशकों को उपायुक्त ने किया उत्प्रेरित

 

दुमका जिले में शुरू हो रहे महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर चिन्हित किए गए साक्षरता शिक्षकों अनुदेशकों को उपायुक्त दुमका ने खुला संवाद एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम उत्प्रेरित किया। समाहरणालय सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त दुमका ने महिला साक्षरता कार्यक्रम के अनुदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में महिला साक्षरता कार्यक्रम की सफलता अनुदेशकों की सक्रियता और उनकी सकारात्मक सोच पर निर्भर करती है कि इस कार्यक्रम से उनका जुड़ाव कैसा है। वह अपने समाज के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं कि नहीं कि समाज उनके योगदान को याद रखे।

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु आईएफएस ने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों को संचालित किया तथा विभिन्न प्रखंडों से आये अनुदेशकों से खुला संवाद के माध्यम से उत्प्रेरित करने का कार्य किया। साथ ही महिला साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य से अनुदेशकों को परिचित कराया। 

इसी कड़ी में साक्षरता के अशोक सिंह ने अनुदेशकों को सर्वेक्षण कार्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु आईएफएस सात्विक के नेतृत्व में चलाये जा रहे उक्त महिला साक्षरता कार्यक्रम में जहां एक ओर विभिन्न प्रखंडों में केम्प लगाकर अनुदेशकों को चिन्हित किया गया, वहीं दूसरी ओर जिला स्तर आमंत्रित कर उनका मोटिवेशन भी किया गया ताकि अनुदेशकों को कार्यक्रम की बेहतर समझ हो सके और साक्षरता जैसे कार्य के प्रति उनका गहरा जुड़ाव बन सके।

जिले में शुरू हो रहे उक्त महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत अभी पूरे जिले के सभी चिन्हित गांवों में  सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है जिससे 15 से 60 आयु वर्ग की महिला असाक्षरों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के उपरांत अनुदेशकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात असाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता के तहत गांव टोलों में साक्षरता केंद्र संचालित किए जायेंगे।

दिनांक- 18 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1287

 दिनांक- 18 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1287


विभिन्न योजनाओं से लाभुकों किया गया आच्छादित...


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के नेतृव्य में दुमका प्रखण्ड के लखीकुण्डी, केशियाबहाल, आसनसोल पंचायत में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके लिए 17 स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई लाभुकों को लाभ दिया गया। सभी तीनों पंचायत के कार्यक्रम को माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा निरीक्षण किया गया और लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से - अच्छादित भी किया गया। 


लखीकुण्डी पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 07 छात्राओं को, फुलो - झानों आर्शिवाद योजना के तहत 03 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 07 लाभुकों को पेंशन, 04 लाभुकों को ई- श्रम कार्ड, 10 लाभुकों को सोना - सोबरन धोती-साड़ी योजना एवं ग्रीन कार्ड, 10 लोगों को कम्बल का वितरण माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया। आसनसोल पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 04 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 25 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 09 लाभुकों को पेंशन, 07 लाभुकों को ई- श्रम कार्ड, 02 लाभुकों को सोना - सोबरन धोती - साड़ी योजना एवं 02 ग्रीन कार्ड 12 लोगों को कम्बल, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड 09 लाभुकों को वितरण माननीय विधायक बसंत सोरेन  द्वारा किया गया। 


केशियाबहाल पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 05 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 05 लाभुकों को पेंशन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड 05 लाभुकों को, सोना - सोबरन धोती - साड़ी 05 योजना का वितरण 10 लाभुकों को कम्बल वितरण माननीय विधायक के साथ-साथ उपायुक्त, दुमका एवं अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका भी उपस्थित थे।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1286

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1286


रानेश्वर प्रखंड के पंचायत वृन्दावनी व बिलकांदी में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं अपनी समस्याओं से सबंधित आवेदन पत्र विभिन्न स्टॉलों पर जमा किया। 


वृन्दावनी में जॉब कार्ड आवेदन कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 42 लाभूकों का कार्यक्रम स्थल पर ही त्वरित निष्पादन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत 18 वैक्सिनेसन किया एवं 116 मरीजों को इलाज पर दवाई वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत  3 गोदभराई अन्य 1 एवं SBFKSG के तहत कुल 6 लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 


बिलकांदी में आपूर्ति के तहत नया राशन कार्ड हेतु कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका त्वरित निष्पादन किया गया। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड आवेदन कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 42 लाभूकों का त्वरित निष्पादन करते हुए जॉब कार्ड वितरण किया गया।  स्वास्थ्य विभाग के तहत कुल 153 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वेक्सिनेसन 25 किया एवं 128 मरीजो को दवाई वितरण किया गया। पेयजल स्वस्च्छता के तहत जल जाँच 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 16 का त्वरित निष्पादन कर दिया गया। कम्बल वितरण के तहत दिव्यांगो एवं गरीबी रेखा से नीचे अन्य जरूरत मंद के बीच कुल 12 कम्बल वितरण किया गया।आधार पंजीकरण के तहत कुल 26 आधार बनाया गया। 


इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रानेश्वर ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड अर्न्तगत सभी विभाग के कर्मी उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाकर उत्परता पूर्वक ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु उनसे आवेदन प्राप्त किए एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका निष्पादन किया गया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, रानीश्वर की उपस्थिति में सभी कार्यालय / क्षेत्रीय कर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादन करने का निदेश दिया गया था। ग्रामीण शांति पूर्वक कतारबद्ध होकर विभिन्न स्टॉलों पर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये। पंचायत सचिव द्वारा कार्यक्रम में लाभुकों को सहायता करने के लिए पंचायत के ग्रामीणों ने भी सहायता की।  सभी ने उपावांटित कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया। साथ ही ग्रामीणों का सहायता हेतु निःशुल्क जैरोक्स मशीन का व्यवस्था किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवा एवं वृद्ध महिला पुरुष शामिल हुए तथा वे पूरी तरह से संतुष्ट होकर वापस गये। अच्छे वातावरण में कार्यों का सम्पादन हुआ समय-समय पर अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी रानेश्वर द्वारा लगातार विभिन्न स्टॉलो का निरीक्षण किया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। तथा लोगों से पूछ-पूछ कर समस्या का समाधान किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। 

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1285

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1285

=========================

#success_story


सरैयाहाट प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र चरकापाथर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे  लाभुक सुधीर कुमार मंडल को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुक सुधीर कुमार मंडल ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब मुझे भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1284

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1284


उपायुक्त की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में वर्तमान पंजीकृत सदस्यों की संख्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उपायुक्त ने कई निदेश दिए।कहा कि पुस्तकालय में प्रत्येक दिन हिंदी तथा इंग्लिश दैनिक अखबार के साथ साथ रोजगार समाचार उपलब्ध रहे ताकि पुस्तकालय में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो सके।साथ ही पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक उपलब्ध रहे अगर नहीं है तो सूची बनाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए क्रय किये जायें।


इस दौरान पुस्तकालय समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष लाये गए जिसकी स्वीकृति प्रदान की गयी।


उपायुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में कैफेटेरिया खोलने का निदेश दिया है।कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए कैफेटेरिया निर्माण का कार्य कराया जाय।

दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1283

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1283


गोपीकांदर प्रखंड के फुटबॉल मैदान में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार का आयोजन किया गया ।आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अंनत कुमार झा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए। 


विभिन्न विभागों के स्टॉल में वृद्धा- विधवा पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल विभाग, निबंधन काउंटर, मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति, विभाग बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग सेवाएं, श्रम विभाग, आधार पंजीकरण जैसी हो रही समस्याओं का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया। 


दीदी बाड़ी के लिए सर्जन पौधे का भी वितरण किया गया। शिक्षा एवं  दिव्यांग बच्चों को एमआर कीट, एवं ट्राई साइकिल, स्टिक, दिव्यांग जूते का वितरण किया गया। 

गोपीकांदर कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय के 33 छात्राओं को सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर में बच्चों को क्रीमी की दवाई भी पिलाई गई।कार्यक्रम में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। 


मौके पर बीईईओ सुरेन्द्र हेम्ब्रम, मनरेगा बीपीओ कुमार प्रनव, बीपीएम जन्मंजय बाउरी, श्रम कर्मी पोलिन बास्की, कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, गोपीकांदर मुखिया माईकल हेम्ब्रम सहित पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1282

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1282


डुमरथर विद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

  

समुदाय के साथ आदिवासी गांव में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस


झारखंड प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर  में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस  मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में फूलों से रंगोली का निर्माण एवं हाथ धुलाई के सही तरीके को बताने के लिए फ्लेक्स से चित्रों का प्रदर्शन किया गया।  विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने माता पिता को भी हाथ धुलाई के सही तरीके को बताने के लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र के गांव में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर खरबीला पंचायत के मुखिया ठाकुर मुर्मू ने कहा कि हाथ धुलाई के सही तरीके से हम लोग कई बीमारियों से बच सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में हाथ धुलाई का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को मनाया जाता है झारखंड प्रदेश में 15 एवं 16 अक्टूबर को विद्यालय में अवकाश रहने के कारण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को हाथ धुलाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाथ धुलाई का कार्यक्रम विद्यालय के साथ पोषक क्षेत्र के गांव में भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई  के उद्देश्य "सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एकजुट हो" की पूर्ति के लिए समुदाय के लोगों के साथ साबुन से हाथ धोने के सभी चरणों को गांव के बीचो-बीच गलियों में  समुदाय के साथ मिलकर करके बताया गया। डॉ सपन ने बताया कि सही तरीके से हाथ धोने से डायरिया, कोलेरा, फ्लू , उल्टी, पेट संबंधी बीमारी के साथ कोरोना जैसे महामारी से भी हाथ धोने के सही तरीके से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी में भी कोरोना से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तरीके के रूप में हाथ धुलाई को चिन्हित किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार,मुखिया ठाकुर मुर्मू, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास मुर्मू, शिक्षक अनुज कुमार मंडल ,सुखलाल मुर्मू  पवन लाल मुर्मू आदि मौजूद थे।

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281


■ "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में उपायुक्त हुए शामिल


■ लोगों को संबोधित करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की


■ जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग


■ बड़ी संख्या में पहुँचे थे लोग,योजनाओं की ले रहे थे जानकारी

=========================

जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में पहुंचकर उपायुक्त ने पंचायत के लोगों से बात कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही यह आयोजन आपके पंचायत में किया गया है।बिना किसी चिंता के अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन  दें तथा आवेदन की पावती रसीद जरूर प्राप्त कर लें।विश्वास दिलाता हूं आपकी समस्या का समाधान नियमानुसार तरीके से जल्द से जल्द किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आप सभी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभिन्न विभागों के स्टाल पर पहुंचकर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजना का लाभ लेने हेतु अवश्य आवेदन करें सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के उम्र के सभी लोगों तथा दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को पेंशन देने का प्रावधान है।इस योजना के तहत उक्त सभी लाभुकों को प्रत्येक माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे सभी लोग निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करें साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना की जानकारी देने का कार्य करें।


उन्होंने पंचायत के लोगों से कहा कि गांव के विकास हेतु योजना का चयन करें तथा मुखिया से संपर्क कर उक्त योजना के माध्यम से विकास का कार्य अपने गांव में कराएं।इस कार्य हेतु मुखिया को राशि प्राप्त है।


ऐसे सभी लोग जो अपने गांव पंचायत में रहकर कार्य करना चाहते हैं।वे मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने हेतु आवेदन करें तथा जॉब कार्ड प्राप्त कर अपने गाँव पंचायत के आसपास ही कार्य कर सकते हैं।महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर रोजगार कर सकती हैं।


कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के कुल 16 स्टाल लगाए गए थे। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लोगों की समस्याओं कि त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।


उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से कहा कि आवेदन की पावती रसीद तुरंत ही आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाए साथ ही कार्यक्रम में पहुँचे लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का कार्य करें।


इस दौरान उपायुक्त द्वारा 8 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।साथ ही लाभुकों के बीच मनरेगा के तहत जॉब कार्ड,राशन कार्ड सहित अन्य योजना के तहत परिसंपत्ति का वितरण किया गया।


माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोकारो में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1280

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1280


शिकारीपाड़ा प्रखंड के चितरागड़िया व सरसडंगाल पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। सरसडंगाल पंचायत में जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकड़ा ने 15 पेंशन , 6राशनकार्ड, 5 जॉबकार्ड के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। अंचलाधिकारी राजू कमल ने राशनकार्ड के 5 लाभुकों को व पेंशन के 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा 2 की गोद भरायी व 2 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रश्म पूरी की। साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 5 किशोरियों पेंशन के 2 लाभुक व राशनकार्ड के 2 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। चितरागड़िया में पेंशन के 5 लाभुकों, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 6 किशोरियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 


मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, एलईओ तरेशा मुरमू, बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ नाजिर हेंब्रम, प्रभारी बीएओ रोहित वर्मा, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। 





दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1279

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1279


सरैयाहाट प्रखंड के सालजोरा बंदरी और रक्सा पंचायत में  आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। 

कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता सहित 14 काउंटर लगाया गया। जहां लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया गया। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग अपनी समस्या लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल पर नजर आए। 


इस अवसर पर रक्सा पंचायत में प्रशिक्षू आईएएस सह सहायक उपसमाहर्ता शनिराज ने शिविर में लगे सभी स्टोल का निरीक्षण किया। साथ ही कई प्रकार के सुझाव भी दिए।इस दौरान पंचायत के वार्ड सदस्यों से मिलकर उन्हें गांव के लोगों की समस्या को समझकर शिविर में निदान कराने को कहा। 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल भी मौजूद रहे। 


इधर, रक्सा में आयोजित इस कार्यक्रम में 375 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही 7 पीडीएस, 3 दिव्यांगो को ट्राय साईकिल, 11 लोगों को जोब कार्ड , 23 लोगों को पेंशन ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

दुसरे शिविर सालजोरा बंदरी में 453 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 190 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 


कार्यक्रम में बीडीओ दयानंद जायसवाल, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, बीपीआरओ कृष्णा गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव, मुखिया शंभू मुर्मू, उपप्रमुख सोनी देवी, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, योगेंद्र साहा,देवेंद्र यादव सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।




दिनांक- 16 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1278

 दिनांक- 16 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1278


दुमका प्रखण्ड के घाटरसिकपुर, कुरुवा, दुधानी, कड़हरबील पंचायत में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी चारो पंचायत के कार्यक्रम को माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा निरीक्षण किया गया और लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित भी किया गया। दुधानी पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 04 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 08 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 02 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य बृद्धावस्था पेंशन, 04 लाभुकों को ई- श्रम कार्ड, 02 लाभुकों को सोना- सोबरन धोती-साड़ी योजना का वितरण माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया।

कड़हरबील पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 08 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 06 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 06 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित सम्मान पेंशन, 04 लाभुकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, 04 लाभुकों को सोना - सोबरन धोती - साड़ी योजना का वितरण माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया।

घाटरसिकपुर एवं कुरूवा पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 04 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 06 लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 07 लाभुकों पेंशन, 05 लाभुकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, 06 लाभुकों को सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना का वितरण, ग्रीन कार्ड 02 लाभुकों को माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त चारो पंचायतों में माननीय विधायक द्वारा लाभुकों को कम्बल का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 17 स्टॉल लगाया गया। जिसमें  पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई लाभुकों को लाभ दिया गया। 


इस मौके  उप विकास आयुक्त, दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका,प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका उपस्थित थे।






दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1277

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1277


काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी और बड़ाचपुड़िया पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित...


आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचपुड़िया व बिछियापहाड़ी पंचायत के सरवाय गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा द्वारा गरीबों के बीच  कम्बल एवं जेएसएलपीएस की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण  किया गया। 

जिला से वरीय पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह,बीडीओ रजनीश कुमार,सीओ अमर जॉन आइंद मौजूद थे। 

कार्यक्रम में बड़ाचपुड़िया में आवास हेतु 323,पेंशन के 55,जॉब कार्ड 15,राशनकार्ड 12,पेयजल 9 एवं फूलोझानो आशीर्वाद योजना हेतु 19 आवेदन प्राप्ति के बाद 9 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी। जरूरतमन्दों के बीच 15 कम्बल का वितरण किया गया। बिछियापहाड़ी पंचायत में आवास हेतु 316,पेंशन के 49,सहित अन्य विभाग में लाभुकों ने आवेदन दिया। पेंशन के लिए 11 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी।





दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1276

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1276


आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय विधायक ने लाभुकों को दिए स्वीकृति पत्र...


मसलिया के बास्कीडीह पंचायत एवं गुमरो पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फेज 2 का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत सरकार के तमाम कर्मियों पदाधिकारी जनता की समस्याओं को निष्पादन करने उनके द्वार तक पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम के तहत दिए गए आवेदनों को ससमय निष्पादन करने के दिए निर्देश। 


कार्यक्रम की शुरुआत विधायक परिसंपत्ति वितरण के साथ किया .कार्यक्रम स्थल में पहुंचे जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल, विकलांग लोगों को ट्राई साइकिल ,किसान को केसीसी ऋण ,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण, जे एस एल पी एस के सखी मंडल के दीदियों को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 50,000 का चेक, बुजुर्गों को पेंशन स्वीकृति पत्र, श्रम कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड ,ग्रीन राशन कार्ड सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण अपने हाथों से किया.कार्यक्रम स्थल में करीब 15 स्टाल लगाए गए। जिसमें जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग विभाग के अलग-अलग कर्मी आवेदन लेने के लिए बैठे थे। तथा संबंधित पदाधिकारी उसका त्वरित निष्पादन करने की पहल कर रहे थे। 

पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जलसहीयाओं को जल जांच किट का वितरण विधायक के हाथों से कराया गया। 

वही हाथ धुलाई दिवस पर विधायक ने हाथ धुलाई कर जनता को एक संदेश दिया कि खाने के पहले हाथ धोना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। 

इस कार्यक्रम के तहत कई लोगों ने अपनी निजी समस्याओं से भी माननीय विधायक को अवगत कराया। 

माननीय विधायक ने कहा कि दिए गए आवेदन का संबंधित पदाधिकारी तुरंत निष्पादन करें उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम सरकार की दूसरे चरण का है सरकार के वादों को धरातल में उतारने के लिए सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है।

पदाधिकारी को जनता के द्वार तक पहुंचा कर उनके समस्या का निराकरण कराने में जुटे हैं। 

उपायुक्त  ने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी स्टालों का जानकारी दी,लोगों को सम्बंधित स्टॉल में अपना आवेदन देने के लिए प्रेरित किया। 

वही एसडीएम महेश्वर महतो ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

पेंशन में-पहलाद भंडारी, बनेश्वर मुर्मू, संत्री मरांडी, राजेंद्र प्रसाद राय, तारावती, 

केसीसी में गणेश दास, महेंद्र राज, बाल विकास परियोजना विभाग से आकाश कुमार मंडल को ट्राई साइकिल, खाद्य आपूर्ति विभाग से रीता देवी, शिव धन मुर्मू को राशन कार्ड एवं दुलारी हेंब्रम, भवानी सोरेन को कंबल वितरण किया गया। 


मौके पर उपायुक्त, एसडीएम, के अलावे बीडीओ , प्रखंड वरीय पदाधिकारी सीडीपीओ, जेई,  कृषि पदाधिकारी,मुखिया सहित सैकड़ों जनता मौजूद रहे।



दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1275

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1275


सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा और कर्णपुरा पंचायत में लगा योजनाओं का शिविर...


सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैयाहाट और कर्णपुरा पंचायत के चंपागढ मैदान में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। 


इस अवसर पर गादीझोपा पंचायत शिविर में माननीय विधायक प्रदीप यादव द्वारा जेएसएलपीएस के महिला ग्रुप लाभूको को 6 लाख रुपए का परिसम्पति वितरण किया गया। साथ ही वृद्ध,असहाय गरीब एवं जरूरतमंद 5 लोगों को कम्बल दिया गया। 5 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। 


इस मौके पर माननीय विधायक ने कहा की अब ग्रामीणों की समस्या को जानने के लिए पदाधिकारी आपके गांव जाकर उसका समाधान कर रहे है। साथ ही अहर्ता रखने वाले लोगों का ऑन द स्पॉट ही निबटारा किया जा रहा है।अब छोटे छोटे कामो के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 


गादीझोपा में आयोजित कार्यक्रम में 275 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही 52 आवेदन का निष्पादन किया गया। ऑन द स्पॉट में 5 लोगों को कम्बल व 5 लोगों को पेंशन का‌ लाभ दिया गया। दुसरे शिविर कर्णपुरा में 345 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 92 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 


इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता इत्यादि सहित 16 काउंटर लगाया गये। जिसमें लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया जा रहा था। 


इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज  बीडीओ दयानंद जायसवाल, प्रमुख ललिता मरांडी, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, बीपीआरओ कृष्णा गुप्ता सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका इत्यादि प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे। 







दिनांक-15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274

 दिनांक-15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274


■ उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए।


उपायुक्त ने कहा कि आम जनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रथम चरण में 14 से 22 अक्टूबर को चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


■ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में किया जाए


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में योजना का लाभ लेने हेतु दिए जाने वाले आवेदन को पोर्टल पर तुरंत ऑनलाइन किया जाए साथ ही आवेदक को आवेदन की पावती रसीद मौके पर ही उपलब्ध करा दी जाय। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में किया जाए ताकि लोग कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए, योजना का लाभ ले सकें।


उपायुक्त ने कहा कि आवेदक को आवेदन की पावती रसीद तुरंत मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार ऑपरेटर की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही यह सुनिश्चित की जाएगी सभी आवेदक को पावती रसीद तुरंत मिल जाय। कार्यक्रम स्थल पर अधिष्ठापित सभी कंप्यूटर सेट बेहतर अवस्था में रहे।


■ कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क फोटोकॉपी की व्यवस्था की जाए


उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर फोटोकॉपी करने के लिए मनमाने ढंग से आमजनों से राशि की वसूली की जा रही है। सभी कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क फोटोकॉपी की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में पहुंचने वाले आम जनों को कई बार आवेदन लिखने के लिए भी राशि का भुगतान करना पड़ता है इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में कार्यक्रम स्थल पर वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाए तथा आवेदन लिखने का कार्य वॉलिंटियर से कराया जाए।इस हेतु कार्यक्रम स्थल पर एक अलग स्टॉल बनाया जाय तथा कार्यक्रम में पहुँचने वाले लोगों को इस बात की जानकारी दी जाय।


■ स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों का व्यवहार बेहतर रहे


कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के साथ स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों का व्यवहार बेहतर रहे।उन्हें कल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी दी जाए।साथ ही उनसे संवाद स्थापित कर उनकी परेशानियों को जानने का भी प्रयास किया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का आवेदन अवश्य लिया जाए यदि कोई व्यक्ति उक्त पंचायत का नहीं है तो उनका आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाय।


उन्होंने कहा कि स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मी सशरीर उपस्थित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें।कार्यक्रम स्थल पर हीमोग्लोबिन की जांच हेतु आवश्यक उपकरण अवश्य उपलब्ध रहे।कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों का अन्य आवश्यक जांच भी करना सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ लिया जाए। मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायतों में 5 नई योजना वितरित की जाए। कार्यक्रम में सर्व जन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाए।सीएमईजीपी योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन एकत्रित कर नियमानुसार स्वीकृत किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन सृजित कर बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए उसे स्वीकृत कराने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन वर्तमान समय में सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस कार्यक्रम के दौरान मिल सके इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।





दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1273

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1273


फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत 11 लाभुकों को दिया गया 10000 का चेक.... 


जरमुंडी प्रखंड के जौंका पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा शंकरपुर तथा तेतरिया से चिन्हित 11 हड़िया- दारु बेचने वाली महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत ब्याज मुक्त 10000 रुपये का चेक ऋण अंचलाधिकारी,जरमुंडी द्वारा दिया गया। यह राशि से लाभुक हड़िया दारु बेचना छोड़ किसी व्यवसाय की शुरुआत कर अपना जीवन यापन करेंगे। यह 1 साल के लिए पूर्णता: ब्याज मुक्त ऋण रहेगा। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीएम ने बताया कि शंकरपुर पंचायत तथा तेतरिया पंचायत से कुल 11 लाभुकों का चयन किया गया। जिसका तेतरिया आजीविका महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष बबीता देवी द्वारा सभी का सत्यापन कर। आज जौंका पंचायत में चेक दिया गया। 


दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1272

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1272


मोहुलबना पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिव्यांग को दिया ट्राई साइकिल...


रानेश्वर प्रखंड के मोहुलबोना व सालतोला में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप आयोजित किया गया। सालतोला में  विधायक नलिन सोरेन एवं उपायुक्त ने आयोजित कैम्प में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक व उपायुक्त ने सालतोला आयोजित कैंप में पहुंच कर ग्रामीणों से बात-चीत की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कैंप में ग्रामीणों ने आधार निबंधन,जाबकार्ड,पेंशन आदि के लिए आवेदन दिया। 

मौके पर वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, बीडीओ प्रीतिलता मुर्मू,सीओ अतुल रंजन भगत,बीपीआरओ ,सीडीपीओ आदि के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


मोहुलबोना में  आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिव्यांग नसरुद्दीन अंसारी को ट्राईसाईकिल दिया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपायुक्त ने मन लगाकर काम करने को कहा।


कैंप में पेंशन के लिए 44, आधार लिंक के लिए 22, केसीसी के लिए 3,पीएमवाईजी के लिए 137, मनरेगा का 171, आईसीडीएस का 81, निर्वाचन का 1 वजाति प्रमाण पत्र के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए। 


शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में  40 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। दोनों पंचायत में कुल 802 आवेदन प्राप्त हुए। 





दिनांक-14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1271

दिनांक-14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1271


#success_story

जामा प्रखण्ड के तपसी पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन के दौरान युवा किसान विकास कुमार यादव को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पशु शेड से लाभान्वित किया गया। विकास कुमार यादव वैसे तो किसान के रूप में काफी युवा हैं और अनुभवी भी। 


उन्होंने बताया कि उन्हें पशु शेड योजना की काफी जरूरत थी। जिसके तहत वो अपने पशुओं को सुरक्षित तथा बीमारियों से दूर रख सकते है। उन्हें आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का इंतजार था। शिविर लगते ही उन्होंने संबंधित विभाग के स्टॉल में अपना आवेदन दिया। जिस उपरांत उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पशु शेड स्वीकृत कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड सरकार की बहुत ही सराहनीय पहल है। यह ऐसा कार्यक्रम है जहां ग्रामीणों के सुविधानुसार आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम के लिए झारखंड सरकार  को धन्यवाद कहा। 


दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1270

दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1270


उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निदेश के आलोक में अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के निदेशानुसार  अमित कुमार राम, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में दुमका स्थित विभिन्न होटलों/रेस्टुरेन्टों/ होलसेलर/डिस्ट्रीब्यूटर/रिटेल शॉप के मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित खाद्य कारोबारियों को FSSAI  द्वारा समय-समय दिये जा रहे दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया। किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री के बिक्री करने, होटल/रेस्टुरेन्टों द्वारा दिये जाने वाले cash receipts/invoices/cash memo/bills etc. पर अपने प्रतिष्ठान का 14 digit FSSAI  License/Registration number  अंकित करना अनिवार्य किया गया है। सभी खाद्य कारोबारियों को फोसटेक ट्रेनिंग अनिवार्य किया गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा कहा गया की पैकेज्ड खाद्य सामग्री को बिना उचित पैकेजिंग एवं लेबलिंग के नहीं बिक्री करें। सभी खाद्य कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान में डस्टबीन रखना सुनिश्चित करें। साथ ही एनुवल ऑडिट एवं एनुवल रिर्टन दाखिल करना, खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीकरण के एक्सपायरी तिथि के 180 पूर्व से रिन्यूवल करना, बिना मेन्युफेक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि के मिठाईयों, ब्रेड एवं अन्य खाद्य सामग्री का बिक्री नहीं करना, FSSAI  License no. वाले फूड कलर का ही इस्तेमाल करना सुनिश्चित किया जाए। अखबारी पेपर व कोई प्रिंटेड पेपर का इस्तेमाल खाद्य सामग्री को रख कर बेचने एवं ढकनें के लिए नहीं करना इत्यादि की जानकारी दी गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि FSSAI  द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित खाद्य कारोबारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। 


मौके पर श्री मुश्ताक अली, अध्यक्ष, श्री मनोज कुमार घोष, सचिव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, दुमका, होटल रोयल मेजेस्टीक, ग्रीन होटल, मोमोमियां, एम एस कैफे, 7 हेवेन, मोनिका स्वीट्स, नारायणी स्वीट्स/जलपान, इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1269

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1269


आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने दिया लाभुकों को स्वीकृति पत्र...


शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी व शहरपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा लाभुकों को पेंशन, राशन कार्ड व जॉबकार्ड का स्वीकृति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर  5 पेंशन ,4 जॉबकार्ड व 5 राशनकार्ड के स्वीकृति पत्र  लाभुकों के बीच वितरण किया गया।। साथ ही समाज कल्याण विभाग से 2 की गोद भराई व 2 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रश्म पूरी किये। अंचलाधिकारी राजू कमल द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत  7 किशोरियों, 2 राशनकार्ड , 2 पेंशन व 2 राशनकार्ड के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।

शहरपुर पंचायत में 8 पेंशन, 6 राशनकार्ड  व 9 जॉबकार्ड के  लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 


मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, एलईओ , बीइइओ, बीपीओ,बीपीआरओ आदि उपस्थित थे।