दिनांक- 15 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1276
आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय विधायक ने लाभुकों को दिए स्वीकृति पत्र...
मसलिया के बास्कीडीह पंचायत एवं गुमरो पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फेज 2 का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत सरकार के तमाम कर्मियों पदाधिकारी जनता की समस्याओं को निष्पादन करने उनके द्वार तक पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम के तहत दिए गए आवेदनों को ससमय निष्पादन करने के दिए निर्देश।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक परिसंपत्ति वितरण के साथ किया .कार्यक्रम स्थल में पहुंचे जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल, विकलांग लोगों को ट्राई साइकिल ,किसान को केसीसी ऋण ,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण, जे एस एल पी एस के सखी मंडल के दीदियों को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 50,000 का चेक, बुजुर्गों को पेंशन स्वीकृति पत्र, श्रम कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड ,ग्रीन राशन कार्ड सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण अपने हाथों से किया.कार्यक्रम स्थल में करीब 15 स्टाल लगाए गए। जिसमें जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग विभाग के अलग-अलग कर्मी आवेदन लेने के लिए बैठे थे। तथा संबंधित पदाधिकारी उसका त्वरित निष्पादन करने की पहल कर रहे थे।
पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जलसहीयाओं को जल जांच किट का वितरण विधायक के हाथों से कराया गया।
वही हाथ धुलाई दिवस पर विधायक ने हाथ धुलाई कर जनता को एक संदेश दिया कि खाने के पहले हाथ धोना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
इस कार्यक्रम के तहत कई लोगों ने अपनी निजी समस्याओं से भी माननीय विधायक को अवगत कराया।
माननीय विधायक ने कहा कि दिए गए आवेदन का संबंधित पदाधिकारी तुरंत निष्पादन करें उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम सरकार की दूसरे चरण का है सरकार के वादों को धरातल में उतारने के लिए सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है।
पदाधिकारी को जनता के द्वार तक पहुंचा कर उनके समस्या का निराकरण कराने में जुटे हैं।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी स्टालों का जानकारी दी,लोगों को सम्बंधित स्टॉल में अपना आवेदन देने के लिए प्रेरित किया।
वही एसडीएम महेश्वर महतो ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
पेंशन में-पहलाद भंडारी, बनेश्वर मुर्मू, संत्री मरांडी, राजेंद्र प्रसाद राय, तारावती,
केसीसी में गणेश दास, महेंद्र राज, बाल विकास परियोजना विभाग से आकाश कुमार मंडल को ट्राई साइकिल, खाद्य आपूर्ति विभाग से रीता देवी, शिव धन मुर्मू को राशन कार्ड एवं दुलारी हेंब्रम, भवानी सोरेन को कंबल वितरण किया गया।
मौके पर उपायुक्त, एसडीएम, के अलावे बीडीओ , प्रखंड वरीय पदाधिकारी सीडीपीओ, जेई, कृषि पदाधिकारी,मुखिया सहित सैकड़ों जनता मौजूद रहे।