Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-18 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288

 दिनांक-18 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288

महिला साक्षरता के चिन्हित अनुदेशकों को उपायुक्त ने किया उत्प्रेरित

 

दुमका जिले में शुरू हो रहे महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर चिन्हित किए गए साक्षरता शिक्षकों अनुदेशकों को उपायुक्त दुमका ने खुला संवाद एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम उत्प्रेरित किया। समाहरणालय सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त दुमका ने महिला साक्षरता कार्यक्रम के अनुदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में महिला साक्षरता कार्यक्रम की सफलता अनुदेशकों की सक्रियता और उनकी सकारात्मक सोच पर निर्भर करती है कि इस कार्यक्रम से उनका जुड़ाव कैसा है। वह अपने समाज के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं कि नहीं कि समाज उनके योगदान को याद रखे।

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु आईएफएस ने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों को संचालित किया तथा विभिन्न प्रखंडों से आये अनुदेशकों से खुला संवाद के माध्यम से उत्प्रेरित करने का कार्य किया। साथ ही महिला साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य से अनुदेशकों को परिचित कराया। 

इसी कड़ी में साक्षरता के अशोक सिंह ने अनुदेशकों को सर्वेक्षण कार्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु आईएफएस सात्विक के नेतृत्व में चलाये जा रहे उक्त महिला साक्षरता कार्यक्रम में जहां एक ओर विभिन्न प्रखंडों में केम्प लगाकर अनुदेशकों को चिन्हित किया गया, वहीं दूसरी ओर जिला स्तर आमंत्रित कर उनका मोटिवेशन भी किया गया ताकि अनुदेशकों को कार्यक्रम की बेहतर समझ हो सके और साक्षरता जैसे कार्य के प्रति उनका गहरा जुड़ाव बन सके।

जिले में शुरू हो रहे उक्त महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत अभी पूरे जिले के सभी चिन्हित गांवों में  सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है जिससे 15 से 60 आयु वर्ग की महिला असाक्षरों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के उपरांत अनुदेशकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात असाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता के तहत गांव टोलों में साक्षरता केंद्र संचालित किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment