Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1281


■ "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में उपायुक्त हुए शामिल


■ लोगों को संबोधित करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की


■ जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग


■ बड़ी संख्या में पहुँचे थे लोग,योजनाओं की ले रहे थे जानकारी

=========================

जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में पहुंचकर उपायुक्त ने पंचायत के लोगों से बात कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही यह आयोजन आपके पंचायत में किया गया है।बिना किसी चिंता के अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन  दें तथा आवेदन की पावती रसीद जरूर प्राप्त कर लें।विश्वास दिलाता हूं आपकी समस्या का समाधान नियमानुसार तरीके से जल्द से जल्द किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आप सभी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभिन्न विभागों के स्टाल पर पहुंचकर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजना का लाभ लेने हेतु अवश्य आवेदन करें सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के उम्र के सभी लोगों तथा दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को पेंशन देने का प्रावधान है।इस योजना के तहत उक्त सभी लाभुकों को प्रत्येक माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे सभी लोग निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करें साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना की जानकारी देने का कार्य करें।


उन्होंने पंचायत के लोगों से कहा कि गांव के विकास हेतु योजना का चयन करें तथा मुखिया से संपर्क कर उक्त योजना के माध्यम से विकास का कार्य अपने गांव में कराएं।इस कार्य हेतु मुखिया को राशि प्राप्त है।


ऐसे सभी लोग जो अपने गांव पंचायत में रहकर कार्य करना चाहते हैं।वे मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने हेतु आवेदन करें तथा जॉब कार्ड प्राप्त कर अपने गाँव पंचायत के आसपास ही कार्य कर सकते हैं।महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर रोजगार कर सकती हैं।


कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के कुल 16 स्टाल लगाए गए थे। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लोगों की समस्याओं कि त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।


उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से कहा कि आवेदन की पावती रसीद तुरंत ही आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाए साथ ही कार्यक्रम में पहुँचे लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का कार्य करें।


इस दौरान उपायुक्त द्वारा 8 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।साथ ही लाभुकों के बीच मनरेगा के तहत जॉब कार्ड,राशन कार्ड सहित अन्य योजना के तहत परिसंपत्ति का वितरण किया गया।


माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोकारो में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

No comments:

Post a Comment