Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1272

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1272


मोहुलबना पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिव्यांग को दिया ट्राई साइकिल...


रानेश्वर प्रखंड के मोहुलबोना व सालतोला में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप आयोजित किया गया। सालतोला में  विधायक नलिन सोरेन एवं उपायुक्त ने आयोजित कैम्प में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक व उपायुक्त ने सालतोला आयोजित कैंप में पहुंच कर ग्रामीणों से बात-चीत की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कैंप में ग्रामीणों ने आधार निबंधन,जाबकार्ड,पेंशन आदि के लिए आवेदन दिया। 

मौके पर वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, बीडीओ प्रीतिलता मुर्मू,सीओ अतुल रंजन भगत,बीपीआरओ ,सीडीपीओ आदि के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


मोहुलबोना में  आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने दिव्यांग नसरुद्दीन अंसारी को ट्राईसाईकिल दिया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपायुक्त ने मन लगाकर काम करने को कहा।


कैंप में पेंशन के लिए 44, आधार लिंक के लिए 22, केसीसी के लिए 3,पीएमवाईजी के लिए 137, मनरेगा का 171, आईसीडीएस का 81, निर्वाचन का 1 वजाति प्रमाण पत्र के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए। 


शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में  40 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। दोनों पंचायत में कुल 802 आवेदन प्राप्त हुए। 





No comments:

Post a Comment