Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-29 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1239

 दिनांक-29 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1239


दुमका प्रखंड के दरबारपुर पंचायत के कुलंगो मौजा,थाना मसानजोर के रहने वाले हीरा लाल मिर्धा के घर में मंगलवार को बिजली से आग लग गयी थी।आग लगने से घर का सारा सामान जल गया था।


सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी दुमका यामुन रविदास ने घटना स्थल पर पहुँचकर पूरे मामले की जाँच की तथा पीड़ित परिवार को 1 बोरा चावल और 4 कंबल उपलब्ध कराया।उन्होंने कहा कि मुआवजा भुगतान के लिए करवाई की जा रही है आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment