दिनांक- 13 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1264
प्रथम चरण(12 से 22 अक्टूबर 2022)
नुक्कड़ नाटक,माइकिंग एवं पेम्पलेट वितरण के जरिए स्थानीय भाषाओं में किया जा रहा योजनाओं का प्रचार-प्रसार...
दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण (12 से 22अक्टूबर) को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता रथ, माइकिंग, पंपलेट वितरण, स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ उनके ही भाषा में बताया जा रहा है।
अभियान के जरिए लोगों को सरल एवं सहज रूप से सरकार की योजनाएं जैसे, धान अधिप्राप्ति, राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना,फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया जा रहा है।
इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट लोगों के बीच वितरित किए जा रहे हैं। लोगों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु माइकिंग भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment