Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 12 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261

 दिनांक- 12 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261


उपायुक्त के निदेशानुसार दुमका प्रखंड के हरिपुर पंचायत में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके लिए 15 स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई लाभुकों को लाभ दिया गया। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन योजना के तहत 55 आवेदन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 23 आवेदन, ग्रामीण विकास विभाग के तहत 31 आवेदन, पशुपालन विभाग के तहत 23 आवेदन, आपूर्ति विभाग के तहत 18 आवेदन आदि सहित कुल 174 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त बैंको के द्वारा कुल 08 नया खाता खोला गया है। सदर प्रखंड अंतर्गत पुराना दुमका पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए और सरूवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अभी तक 110 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज के कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी -सह- वरीय पदाधिकारी, दुमका द्वारा तीनों पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।






No comments:

Post a Comment