Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-12 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1207

 दिनांक-12 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1207


समाहरणालय सभागार में आज सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जन शिकायत कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर समीक्षा की गई।  उपायुक्त द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त द्वारा मंगलवार एवं शुक्रवार को जनशिकायत से संबंधित मामले उपायुक्त कार्यालय में 12 बजे दोपहर से 1 बजे अपराह्न तक सुना जाता है। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें तथा करवाई से संबंधित सूचना जन शिकायत कोषांग तथा संबंधित शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराएं। बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment