Tuesday 18 October 2022

दिनांक-24 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1227

 दिनांक-24 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1227


समाहरणालय सभागार में आज शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार झारखंड के 24 जिलों में से 22 जिलों में आगामी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसमें दुमका जिला भी एक जिला के रूप में शामिल है।


जिले के सभी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी, जो बच्चे 17 अक्टूबर को क्रीमी की गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उनको 20 अक्टूबर को आंगनवाड़ी सेविका एवं सहियाओं के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर कृमि की गोली खिलाई जाएगी। दाेनाें दिवसों में सिमडेगा जिले में 2,86,065 बच्चों को क्रीमी की गोली खिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है।


प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया की जिला स्तर पर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के समस्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण का आयोजन जल्द ही होगा। प्रशिक्षण के माध्यम से ही क्षेत्र स्तरीय कर्मचारियों को दवा रिपोर्टिंग फॉर्मेट एवं आईसी प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, डीपीएम जेएसएलपीस आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment