Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-11 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1260

दिनांक-11 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1260


राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर को किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इसी के निमित्त जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर को लेकर उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



उक्त अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट ही लाभुकों को दिया  जाएगा। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभुक पहुंचे तथा शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से आज जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा।

No comments:

Post a Comment