Tuesday, 18 October 2022

दिनांक- 27 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1233

 दिनांक- 27 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1233


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  दुमका प्रखण्ड -अन्तर्गत गादीकौरेया पंचायत में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार श्रीमति पूजा कुमारी का औचक निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। दुकान बंद पाया गया, जिसके संबंध में श्रीमति पूजा कुमारी द्वारा बताया गया कि अभी तुरन्त दुकान बंद किये है और प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय से डिजिटल भार मापक यंत्र लाने जा रहे है। इसके उपरान्त वितरण पंजी का जाँच किया गया। वितरण पंजी के अनुसार सितम्बर महीने का अनाज 95 प्रतिशत से अधिक वितरण किया जा चुका है । शिकायत मिली थी कि लाभुक सक्षम परिवार द्वारा राशन का लाभ लिया जा रहा है। जांचोउपरांत पता चला कि यह कार्ड 07 मई 2022 को ही सरेन्डर किया जा चुका है । धोती - साड़ी वितरण का ऑनलाईन भी लगभग पूर्ण हो चुका है और आधार सीडिंग भी मात्र 25 लाभुक का बचा हुआ है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - सह - प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दुकानदार श्रीमति पूजा कुमारी को निदेश दिया गया कि शेष अनाज वितरण का कार्य दो दिनों में पूरा कर ले तथा बचे हुए लाभुकों का आधार सीडिंग भी एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त लाभुकों को अनाज समय पर और सही माप तौल के साथ देना सुनिश्चित करें ।

No comments:

Post a Comment