Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 07 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1249

 दिनांक- 07 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1249


उपायुक्त के निदेशानुसार  सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में दिनांक 12 अक्टूबर 2022 से आयोजित आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक किया गया। इस बैठक में आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी सभी को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को अपने - अपने पंचायतों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, फुलो - झानो आर्शीवाद योजना आदि के संबंध में प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया । सदर प्रखण्ड अन्तर्गत हरिपुर, सरूवा और पुराना दुमका पंचायत में दिनांक 12.10. 2022 को आयोजित किया जायेगा।

समीक्षा बैठक में अंचल अधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका तथा अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे ।



No comments:

Post a Comment