दिनांक- 17 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1286
रानेश्वर प्रखंड के पंचायत वृन्दावनी व बिलकांदी में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं अपनी समस्याओं से सबंधित आवेदन पत्र विभिन्न स्टॉलों पर जमा किया।
वृन्दावनी में जॉब कार्ड आवेदन कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 42 लाभूकों का कार्यक्रम स्थल पर ही त्वरित निष्पादन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत 18 वैक्सिनेसन किया एवं 116 मरीजों को इलाज पर दवाई वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत 3 गोदभराई अन्य 1 एवं SBFKSG के तहत कुल 6 लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
बिलकांदी में आपूर्ति के तहत नया राशन कार्ड हेतु कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका त्वरित निष्पादन किया गया। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड आवेदन कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 42 लाभूकों का त्वरित निष्पादन करते हुए जॉब कार्ड वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तहत कुल 153 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वेक्सिनेसन 25 किया एवं 128 मरीजो को दवाई वितरण किया गया। पेयजल स्वस्च्छता के तहत जल जाँच 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 16 का त्वरित निष्पादन कर दिया गया। कम्बल वितरण के तहत दिव्यांगो एवं गरीबी रेखा से नीचे अन्य जरूरत मंद के बीच कुल 12 कम्बल वितरण किया गया।आधार पंजीकरण के तहत कुल 26 आधार बनाया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रानेश्वर ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड अर्न्तगत सभी विभाग के कर्मी उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाकर उत्परता पूर्वक ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु उनसे आवेदन प्राप्त किए एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका निष्पादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, रानीश्वर की उपस्थिति में सभी कार्यालय / क्षेत्रीय कर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादन करने का निदेश दिया गया था। ग्रामीण शांति पूर्वक कतारबद्ध होकर विभिन्न स्टॉलों पर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये। पंचायत सचिव द्वारा कार्यक्रम में लाभुकों को सहायता करने के लिए पंचायत के ग्रामीणों ने भी सहायता की। सभी ने उपावांटित कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया। साथ ही ग्रामीणों का सहायता हेतु निःशुल्क जैरोक्स मशीन का व्यवस्था किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवा एवं वृद्ध महिला पुरुष शामिल हुए तथा वे पूरी तरह से संतुष्ट होकर वापस गये। अच्छे वातावरण में कार्यों का सम्पादन हुआ समय-समय पर अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी रानेश्वर द्वारा लगातार विभिन्न स्टॉलो का निरीक्षण किया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। तथा लोगों से पूछ-पूछ कर समस्या का समाधान किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
No comments:
Post a Comment