Wednesday 19 October 2022

दिनांक-6 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1247

 दिनांक-6 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1247


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर पूरे जिले में प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तथा द्वितीय चरण में 1 से 14 नवंबर को "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान निम्न गतिविधियां की जानी है:-


■ आम नागरिकों सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना।


■झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध कराना।


■ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराना।


■ सीएमईजीपी अन्तर्गत आवेदन प्राप्त कर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करना।


■ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए लाभ प्रदानकराना।


■ सर्वजन पेंशन योजना अन्तर्गत बचे हुए लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराना।


■ मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव को न्यूनतम 5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना।


■ 15वें वित्त आयोग के लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत योजनाओं का कार्य आरंभ करवाना 


■ धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण योग्य लाभुकों के बीच करना।


■ कंबल का वितरण योग्य लाभुकों के बीच करना।


■ किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करना एवं लम्बित आवेदनों का निष्पादन करना।


■ भू-लगान रसीद निर्गत करना तथ अन्य भू-राजस्व संबंधित मामलों का निबटारा करना।


■ असंगठित मजदूरों को e-shram तथा प्रवासी मजदूरों को श्रमाधान Portal पर निबंधित कराना।


■ पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना।


■ धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन करवाना।


■ हड़िया के व्यापार में संलग्न महिलाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराना।


■ सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना।


■ बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना।


■ राज्य सरकार के अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना।


उन्होंने कहा कि वैसे स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाय जहाँ अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुँच सके।सभी विभाग अपने विभाग के अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का कार्य करें।




No comments:

Post a Comment