Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1283

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1283


गोपीकांदर प्रखंड के फुटबॉल मैदान में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार का आयोजन किया गया ।आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अंनत कुमार झा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए। 


विभिन्न विभागों के स्टॉल में वृद्धा- विधवा पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल विभाग, निबंधन काउंटर, मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति, विभाग बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग सेवाएं, श्रम विभाग, आधार पंजीकरण जैसी हो रही समस्याओं का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया। 


दीदी बाड़ी के लिए सर्जन पौधे का भी वितरण किया गया। शिक्षा एवं  दिव्यांग बच्चों को एमआर कीट, एवं ट्राई साइकिल, स्टिक, दिव्यांग जूते का वितरण किया गया। 

गोपीकांदर कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय के 33 छात्राओं को सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर में बच्चों को क्रीमी की दवाई भी पिलाई गई।कार्यक्रम में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। 


मौके पर बीईईओ सुरेन्द्र हेम्ब्रम, मनरेगा बीपीओ कुमार प्रनव, बीपीएम जन्मंजय बाउरी, श्रम कर्मी पोलिन बास्की, कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, गोपीकांदर मुखिया माईकल हेम्ब्रम सहित पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment