दिनांक-6 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1248
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिया।कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि 1 दिन कई पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाय। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे।कहा कि कई बार बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुँच जाते हैं इसे ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था की जाय। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभुक कार्यक्रम में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें तथा उसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए स्थानीय भाषाओं में योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाए।
No comments:
Post a Comment