Wednesday 19 October 2022

दिनांक-29 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1241

 दिनांक-29 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1241


समाहरणालय सभागार में आज गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या, मजदूरों की बकाया राशि, प्रधानमंत्री आवास, डोभा, आधार वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, बिरसा हरित ग्राम योजना, कुंआ निर्माण की प्रगति, प्रधानमंत्री पशुधन विकास योजना, जल समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोख्ता गड्ढा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, दीदी बाड़ी योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अन्तर्गत योजनाएं, सांसद आदर्श ग्राम योजना, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन योजना, नगर परिषद अन्तर्गत सभी योजनाएं समेत अन्य की समीक्षा की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।समाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध किए गये कार्यों की भी उप विकास आयुक्त ने बिंदुवार समीक्षा की।


समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करते हुए योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया । 


मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अन्तर्गत कार्य कर रहे मजदूरों के बारे में जानकारी ली। मजदूरों का लंबित बकाया राशि, आधार वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी लेते हुए मनरेगा मजदूरों के लंबित बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।


बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सामाजिक सुरक्षा, परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जेएसएलपीएस समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment