Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-24 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1228

 दिनांक-24 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1228


समाहरणालय सभागार में आज शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिले के सभी प्रखंड में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा सुयोग्य लाभुकों तक योजनाओं को पहुंचाने हेतु वरीय अधिकारी नामित है। बैठक में सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष एक एक कर समस्याओं से अवगत कराया जिसमे उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दें, उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment