Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1284

 दिनांक-17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1284


उपायुक्त की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में वर्तमान पंजीकृत सदस्यों की संख्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उपायुक्त ने कई निदेश दिए।कहा कि पुस्तकालय में प्रत्येक दिन हिंदी तथा इंग्लिश दैनिक अखबार के साथ साथ रोजगार समाचार उपलब्ध रहे ताकि पुस्तकालय में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो सके।साथ ही पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक उपलब्ध रहे अगर नहीं है तो सूची बनाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए क्रय किये जायें।


इस दौरान पुस्तकालय समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष लाये गए जिसकी स्वीकृति प्रदान की गयी।


उपायुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में कैफेटेरिया खोलने का निदेश दिया है।कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए कैफेटेरिया निर्माण का कार्य कराया जाय।

No comments:

Post a Comment